मॉनसून का सीज़न होता तो काफ़ी सुहावना है, लेकिन ये मौसम अपने साथ मेकअप के मामले में कई चैलेंजेज़ भी लाता है. स्मज-रेजिस्टेंट मस्कारा से लेकर फाउंडेशन और सेटिंग स्प्रे तक, जिन पर पानी का असर नहीं होता है, मेकअप इंडस्ट्री ने इंडिया में भीमॉनसून के लिए बहुत कुछ किया है. चाहे आप अपने ऑफिस जा रही हों या फिर किसी फंक्शन में, सही तकनीकों और प्रोडक्ट्स सेलैस मेकअप आपको पूरे दिन अट्रैक्टिव और लुक देगा. यहां ऐसे ही मॉनसून मेकअप के टिप्स दे रही हैं- एयरब्लैक ब्यूटी क्लब की एक्सपर्ट अंकिता मनचंदा. 1. वॉटरप्रूफ मेकअप क्यों जरूरी है: मॉनसून में वॉटरप्रूफ मेकअप आपके लुक को परफ़ेक्ट बनायी रखने में बहुत मदद कर सकता है. बारिश या नमी में आपका आईलाइनर फेड हो सकता है, आपका काजल धुल सकता है, या आपका नॉर्मल मेकअप मेल्ट हो सकता है. लेकिन वॉटरप्रूफ मेकअप को डिज़ाइन ही इसी तरह किया जाता है कि वो आपके लुक को दिन भर मेंटेन रखता है क्योंकि ये एक सुरक्षापरत बनाता है. वाटरप्रूफ मेकअप को पसीने और नमी का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है, जो आपके मेकअप को फैलने, धुलने और मेल्ट होने से रोकता है, चाहे लिपस्टिक हो या ब्लश ये उन्हें धुलने या फीका पड़ने से बचाता है. बेहतर होगा कि न सिर्फ़ लिपस्टिक या ब्लश बल्कि वॉटरप्रूफ आई मेकअप भी रखें, जिसमें आईलाइनर, काजल, मस्कारा और आईशैडोशामिल हैं. 2. स्मूद मेकअप पाने के लिए क्लींज और मॉइश्चराइज करें: वॉटरप्रूफ मेकअप लगाने से पहले स्किन को क्लीन और मॉइश्चराइज़करें, ताकि स्मूद मेकअप अप्लाई किया जा सके. अपनी स्किन टाइप के अनुसार अच्छे ब्रांड का क्लीन्ज़र चुनें और इसे फेस पर राउंडमसाज करते हुए अप्लाई करें. इससे आपकी स्किन का एक्स्ट्रा डर्ट, इंप्यूरिटीज़ और ऑयल निकल जाएगा. बेहतर होगा आप लाइटऔर ऑयल फ्री मॉइश्चराइज़र यूज़ करें, जो स्किन को बिना चिपचिपा बनाए एब्सोर्ब हो जाए. साथ ही स्किन ड्राई भी न फील करे. अपने बेस को एक प्राइम के साथ सेट करना भी एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यह एक सेफ्टी लेयर के रूप में काम करेगा और आपकेवॉटरप्रूफ मेकअप को स्मूद बनाने और उसे लंबे समय तक बने रहने में मदद करेगा. 3. मॉनसून लाइटवेट बेस को स्ट्रॉन्ग बनाएं: बहुत हेवी प्रोडक्ट्स की बजाय लाइट मेकअप बेस यूज़ करें, ताकि मेकअप ज़्यादा समयतक टिका रहे. हेवी प्रोडक्ट्स में मेल्ट या स्मज होने के चांसेज ज़्यादा होते हैं. सबसे पहले, वॉटरप्रूफ फाउंडेशन और टिंटेड मॉइश्चराइज़रका उपयोग करें जो आपकी त्वचा को बहुत हेवी महसूस होने से बचाते हैं. वे आपकी त्वचा को सांस लेने देते हैं, टिंटेड मॉइश्चराइज़रनमी को दूर करने का एक बेहतरीन विकल्प है ताकि बारिश या अत्यधिक नमी के बावजूद आपका मेकअप अच्छा और अट्रैक्टिव दिखे. इसके अलावा, हल्का बेस भी आपके चेहरे को ज़्यादा नेचुरल, फ्रेश और ग्लोइंग दिखाने में मदद करता है. 4. अपने लिप और ब्लश लुक को एकदम फ्रेश बनाएं और लंबे समय तक बरकरार रखें: इस सीज़न में लंबे समय तक टिकने वालीलिपस्टिक या एंटी-फेडिंग और स्मज रेजिस्टेंट लिप स्टेन्स को अपनाना बेहतर होता है. इसी तरह, अपने गालों के लिए लंबे समय तकचलने वाले ब्लश चुनें जो नमी का सामना कर सकें और पूरे दिन टिके रहें. 5.मेकअप सेट करना क्यों महत्वपूर्ण है: जो लोग चाहते हैं कि उनका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और पूरे दिन अट्रैक्टिव लगे, तोऐसे में अच्छा मेकअप सेटिंग प्रोडक्ट चुनना ज़रूरी हो जाता है. वॉटरप्रूफ सेटिंग स्प्रे एक ऐसी चीज़ है जिसे पूरे चेहरे पर स्प्रे किया जाताहै. यह एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है जो आपके मेकअप को नमी से बचाता है, जिससे मेकअप को पूरा दिन बरकरार रहनेमें मदद मिलती है. दूसरी ओर, ट्रांसलूसेंट पाउडर लाइट पाउडर होता है जो स्किन पर अतिरिक्त तेल और पसीने को सोख लेता है औरफाउंडेशन को अपने जगह पर टिके रहने में भी मदद करता है. 6. मॉनसून के दौरान टच-अप आपके मेकअप को लंबे समय तक चलने में हेल्प करता है: मॉनसून के दौरान अपने साथ कुछ ज़रूरीचीजों को रखना बेस्ट ऑप्शन है. आपको अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर, पाउडर और वॉटरप्रूफ मस्कारा रखना चाहिए, ताकि जरूरत पड़नेपर आप टचअप या रिअप्लाई कर सकें. यह बेशक एक बैकअप ऑप्शन है, लेकिन फिर भी इसे नज़रअंदाज़ न करें. अतिरिक्त तेल कोहटाने और आपके चेहरे पर ग्लोइंग इफ़ेक्ट लाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर बेहद लाभदायक साबित होता है. इसी तरह आपको पाउडर यावॉटरप्रूफ मस्कारा फिर से लगाना हो तो आपके पास मॉनसून मेकअप एसेंशियल के तौर पर ये चीज़ें रहनी चाहिए. कुल मिलाकर, ये कुछ टिप्स मॉनसून के महीनों में आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं. अंकिता मनचंदा, एक्सपर्ट, एयरब्लैक ब्यूटी क्लब
तुम्हारी पलकों पर वो शबनम की बूंदें… वो मस्त निगाहों का बड़ी अदा से झुक जाना दीदार पर… सच, बड़ा…
ख़ूबसूरत नज़र आने की चाह में, तो कभी लापरवाही के चलते महिलाएं कुछ ऐसी ग़लतियां कर बैठती हैं, जिससे चेहरे…
परफेक्ट मेकअप के लिए सही मेकअप सिलेक्शन की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है और उतना ही ज़रूरी है अपनी स्किन टाइप कोपहचानना. हम अक्सर ऐसे लोगों को देखते हैं, जिनका मेकअप इतना परफेक्ट होता है कि वो नेचुरल ही लगता है और ऐसी भी बहुत-सीमहिलाएं होती हैं, जिनका मेकअप मास्क जैसा लगता है. आपका भी मेकअप परफेक्ट लगे इसलिए हम कर रहे हैं आपको गाइड… फाउंडेशन सिलेक्शन नॉर्मल स्किन के लिए – आपके लिए पाउडर फाउंडेशन ही परफेक्ट चॉइस है. – यह अप्लाई करने में आसान होता है और त्वचा में आसानी से अच्छी तरह ब्लेंड हो जाता है. – इसके बाद अगर कोई बेहतर ऑप्शन है, तो वो है कॉम्पैक्ट में क्रीम फाउंडेशन. यह स्किन में लिक्विड की तरह ब्लेंड हो जाता है. ड्राई स्किन के लिए – लिक्विड, स्टिक या हाइड्रेटिंग पाउडर फाउंडेशन सिलेक्ट करें. – लिक्विड और स्टिक की कंसिस्टेंसी क्रीमी होती है और हाइड्रेटिंग पाउडर में त्वचा को मॉइश्चराइज़ करनेवाले तत्व होते हैं और वोस्किन को अच्छा कवरेज भी देते हैं. – जब भी मेकअप ख़रीदें, तो यह देखें कि कॉम्पैक्ट मेकअप या फाउंडेशन का लेबल लगा हो. ऑयली स्किन के लिए – ऑयल फ्री लिक्विड या पाउडर फाउंडेशन सिलेक्ट करें. – इनमें तेल सोखनेवाले तत्व होते हैं, जो त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखकर मैट, स्मूद फिनिश देते हैं. – ऑयली स्किन पर मिनरल मेकअप भी अच्छा इफेक्ट देता है. – अगर ऑयली स्किन की वजह से आपको पिंपल्स भी आते हैं, तो सैलिसिलिक एसिड युक्त फाउंडेशन लें, क्योंकि ये तेल का निर्माणकरनेवाले ग्लांड्स को तेल बनाने से रोकते हैं, जिससे पिंपल्स रोकने में मदद मिलती है. कॉम्बीनेशन स्किन के लिए – पाउडर फाउंडेशन इस तरह यूज़ करें कि जहां ऑयल ज़्यादा आता हो, वहां इसका अधिक इस्तेमाल करें और जहां कम आता है, वहांकम. – इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर अलग-अलग मात्रा में लगाने पर भी यह पैची लुक नहीं देता है. मेकअप टिप: फाउंडेशन अप्लाई करने के बाद बिना मेकअप लगे पफ को चेहरे पर थपथपा लें, क्योंकि मेकअप के बाद अक्सर आपनेदेखा होगा कि अगर आप चेहरे पर नैपकीन यूज़ करती हैं या किसी से गले मिलती हैं, तो आपके चेहरे का फाउंडेशन कपड़े पर लग जाताहै, तो इससे बचने के लिए ये टिप आज़माएं. स्किन टोन के अनुसार मेकअप सिलेक्शन…
खूबसूरत तो हम सभी दिखना चाहते हैं और जब भी कोई त्योहार या बड़ा मौक़ा आता है तो हम कोशिश करते हैं कि अपनी ब्यूटी काख़ास ख़याल रखें. शादी के मौक़े पर भी हम अलग ही तैयारी करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि सिर्फ़ विशेष मौक़ों पर ही क्यों, हर दिनखूबसूरत क्यों न लगें? है न ग्रेट आइडिया? यहां हम आपको बताएंगे डेली ब्यूटी डोज़ के बारे में जो आपको बनाएंगे हर दिन ब्यूटीफुल… स्किन को और खुद को करें पैम्पर फेशियल, स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन डेवलप करें, जिसमें सीटीएम आता है- क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग.स्किन को नियमित रूप से क्लींज़ करें. नेचुरल क्लेंज़र यूज़ करें. बेहतर होगा कि कच्चे दूध में थोड़ा-सा नमक डालकर कॉटनबॉल से फेस और नेक क्लीन करें.नहाने के पानी में थोड़ा दूध या गुलाब जल मिला सकती हैं या आधा नींबू कट करके डालें. ध्यान रहे नहाने का पानी बहुत ज़्यादा गर्म न हो, वरना स्किन ड्राई लगेगी. नहाने के लिए साबुन की बजाय बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट यूज़ कर सकती हैं. नहाने के फ़ौरन बाद जब स्किन हल्की गीली हो तो मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.इससे नमी लॉक हो जाएगी. हफ़्ते में एक बार नियमित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करें, ताकि डेड स्किन निकल जाए. इसी तरह महीने में एक बार स्पा या फेशियल कराएं.सन स्क्रीन ज़रूर अप्लाई करें चाहे मौसम जो भी हो. इन सबके बीच आपको अपनी स्किन टाइप भी पता होनी चाहिए. अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई है तो आप ऑयल या हेवी क्रीमबेस्ड लोशन या क्रीम्स यूज़ करें.अगर आपको एक्ने या पिम्पल की समस्या है तो आप हायलूरोनिक एसिड युक्त सिरम्स यूज़ करें. इसी तरह बॉडी स्किन की भी केयर करें. फटी एड़ियां, कोहनी और घुटनों की रफ़, ड्राई व ब्लैक स्किन और फटे होंठों को ट्रीट करें. पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें. नींबू को रगड़ें, लिप्स को भी स्क्रब करें और मलाई, देसी घी या लिप बाम लगाएं. खाने के सोड़ा में थोड़ा पानी मिक्स करके घुटनों व कोहनियों को स्क्रब करें. आप घुटने व कोहनियों पर सोने से पहले नारियल तेल से नियमित मसाज करें. ये नेचुरल मॉइश्चराइज़र है और इससे कालापनभी दूर होता है. फटी एड़िययां आपको हंसी का पात्र बना सकती हैं. पता चला आपका चेहरा तो खूब चमक रहा है लेकिन बात जब पैरों की आईतो शर्मिंदगी उठानी पड़ी. फटी एड़ियों के लिए- गुनगुने पानी में कुछ समय तक पैरों को डुबोकर रखें फिर स्क्रबर या पमिस स्टोन से हल्के-हल्के रगड़ें.नहाने के बाद पैरों और एड़ियों को भी मॉइश्चराइज़र करें. चाहें तो पेट्रोलियम जेली लगाएं. अगर पैरों की स्किन टैन से ब्लैक हो है तो एलोवीरा जेल अप्लाई करें.नेल्स को नज़रअंदाज़ न करें. उनको क्लीन रखें. नियमित रूप से ट्रिम करें. बहुत ज़्यादा व सस्ता नेल पेंट लगाने से बचें, इससे नेल्स पीले पड़ जाते हैं.उनमें अगर नेचुरल चमक लानी है तो नींबू को काटकर हल्के हाथों से नाखूनों पर रगड़ें. नाखूनों को नियमित रूप से मॉइश्चराइज़ करें. रोज़ रात को जब सारे काम ख़त्म हो जाएं तो सोने से पहले नाखूनों व उंगलियों परभी मॉइश्चराइज़र लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे ब्लड सर्कूलेशन बढ़ेगा. नेल्स सॉफ़्ट होंगे और आसपास की स्किनभी हेल्दी बनेगी.क्यूटिकल क्रीम लगाएं. आप क्यूटिकल ऑयल भी यूज़ कर सकती हैं. विटामिन ई युक्त क्यूटिकल ऑयल या क्रीम से मसाज करें.नाखूनों को हेल्दी व स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए नारियल या अरंडी के तेल से मालिश करें. इसी तरह बालों की हेल्थ पर भी ध्यान दें. नियमित रूप से हेयर ऑयल लगाएं. नारियल या बादाम तेल से मसाज करें. हफ़्ते में एक बार गुनगुने तेल से बालों की जड़ों में मालिश करें और माइल्ड शैम्पू से धो लें. कंडिशनर यूज़ करें. बालों को नियमित ट्रिम करवाएं. अगर डैंड्रफ या बालों का टूटना-झड़ना जैसी प्रॉब्लम है तो उनको नज़रअंदाज़ न करें. सेल्फ ग्रूमिंग भी है ज़रूरी, ग्रूमिंग पर ध्यान दें… रोज़ ब्यूटीफुल दिखना है तो बिखरा-बिखरा रहने से बचें. ग्रूम्ड रहें. नियमित रूप से वैक्सिंग, आईब्रोज़ करवाएं. ओरल व डेंटल हाईजीन पर ध्यान दें. अगर सांस से दुर्गंध आती हो तो पेट साफ़ रखें. दांतों को साफ़ रखें. दिन में दो बार ब्रश करें. कोई डेंटल प्रॉब्लम हो तो उसका इलाज करवाएं.अपने चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल हमेशा बनाकर रखें. अच्छी तरह ड्रेस अप रहें. कपड़ों को अगर प्रेस की ज़रूरत है तो आलस न करें. वेल ड्रेस्ड रहेंगी तो आपमें एक अलग ही कॉन्फ़िडेन्स आएगा, जो आपको खूबसूरत बनाएगा और खूबसूरत होने का एहसास भीजगाए रखेगा. अपनी पर्सनैलिटी और स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए आउटफ़िट सिलेक्ट करें. एक्सेसरीज़ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. उनको अवॉइड न करें. मेकअप अच्छे ब्रांड का यूज़ करें, लेकिन बहुत ज़्यादा मेकअप करने से बचें. कोशिश करें कि दिन के वक्त या ऑफ़िस में नेचुरल लुक में ही आप ब्यूटीफुल लगें. फ़ुटवेयर भी अच्छा हो, लेकिन आउटफ़िट व शू सिलेक्शन में हमेशा कम्फ़र्ट का ध्यान भी ज़रूर रखें. आपके लुक में ये बहुतमहत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
हम में से अधिकांश लोग चेहरे और बालों की देखभाल पर ही ज़्यादा ध्यान देते हैं. चाहे चेहरे की रंगत…
वक़्त के साथ चलना चाहती हैं… ख़ूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ी एक्स्ट्रा तैयारी…
लिपस्टिक, आई लाइनर, आई शैडो जैसे मेकअप प्रॉडक्ट्स आपके वैनिटी बॉक्स में बहुत होते हैं, लेकिन क्या परफेक्ट लुक के…
मॉनसून में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपको मेकअप प्रॉडक्ट्स का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना होगा. हम आपको…
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 56 साल की उम्र में भी कैसे दिखती हैं 34 की? आखिर क्या ये है उनकी…
अगर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह हॉट एंड ग्लैमरस मेकअप लुक पाना चाहती हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी मेकअप…
यदि आप पहली बार मेकअप कर रही हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप खुद घर पर अपना…