Categories: TVEntertainment

बालों में गुलाब और ग्रीन कलर के ड्रेस में बला की खूबसूरत दिखीं हिना खान, एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक पर फिदा हुए फैन्स (Hina Khan Looks Beautiful in Green Dress and Rose in Her Hair, Fans Loved Her Traditional Look)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज़ के चलते लाइम लाइट में रहती हैं. टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद एक्ट्रेस साल 2020 में बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ में नज़र आईं थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी की गई. एक्ट्रेस एक के बाद एक कई म्यूज़िक वीडियो के लिए भी काम कर रही हैं और वो अपने फोटोशूट को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में हिना खान बालों में गुलाब और ग्रीन कलर के ड्रेस मे बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक को देखकर फैन्स एक बार फिर से उन पर फिदा हो गए हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो हिना खान अक्सर अपने फोटोशूट्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन शादियों के सीज़न के बीच हिना खान ने ऐसा फोटोशूट करवाया है कि फैन्स उनकी शादी को लेकर सवाल करने लगे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तस्वीरों में हिना खान मांग में टीका, बालों में गुलाब, गले में नेकलेस और ग्रीन कलर के सूट में बेहद सुंदर लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप और ग्रीन कलर का आईशैडो यूज किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना ने अपने सूट के कलर की मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की है. दरअसल, हिना ने फोटोशूट के लिए जो लुक कैरी किया है, शादियों के मौसम में हिना के इस लुक को लड़कियां कैरी कर सकती हैं. ट्रेडिशन लुक वाली हिना की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना की इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया है. कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है- ‘हिना आप भी इसी साल निपट जाइए.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘इन तस्वीरों को देखकर मुंह से एक ही चीज़ निकलेगी… गुलाबो…’

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना के लव लाइफ की बात करें तो वो काफी समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. उनके साथ रिलेशनशिप को लेकर हिना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और फैन्स दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. हिना ने साल 2009 में गुड़गांव के एक कॉलेज से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी. टीवी इंडस्ट्री में हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने टीवी करियर में हिना खान ने करीब 20 अवार्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनमें ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’, ‘ग्लोबल इंडियन एंड टीवी ऑनर्स’, ‘सोल इंटरनेशनल ड्रामा अवार्ड्स’, ‘बिग स्टार यंग एंटरटेनर्स अवार्ड्स’ और ‘पीपल्स चॉइस इंडिया’ जैसे कई अवार्ड शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान साल 2009 से 2017 तक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नज़र आईं थीं, इसके बाद उन्हें ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’, ‘नागिन’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज़ में देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli