Entertainment

कैंसर ट्रीटमेंट के बीच आसमान में हौसला ढूंढती नजर आईं हिना खान, आंखों में सूनापन लिए आसमान को निहारते हुए शेयर की तस्वीर (Hina Khan Vibes To Aae Zindagi Gale Laga Le At Hospital As She Battles Breast Cancer, Actress Seems Restless And Low In Latest Pic)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल की ‘अक्षरा’ हिना खान (Hina Khan) थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका ट्रीटमेंट शुरू हो चुका है और वो पूरी मजबूती से बीमारी के खिलाफ (Hina Khan batting breast cancer) जंग लड़ रही हैं. इस दौरान वह सोशल मीडिया पर पहले की तरह ही एक्टिव हैं और उनकी हेल्थ के लिए फिक्रमंद अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अपने हेल्थ से जुड़े अपडेट्स शेयर (Hina Khan shares health update) करती रहती हैं. कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही हिना खान अपने पोस्ट्स के जरिए दूसरों को भी मोटिवेट कर रही हैं और कैंसर के मरीजों के लिए इंस्पिरेशन बनी हुई हैं.

इस बीच हिना खान ने जहां जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया था और पूरी जर्नी में हौसला बनाए रखने की भी बात कही थी, वहीं अब एक्ट्रेस बादलों के बीच उम्मीद ढूंढती नजर आई हैं. इसकी झलक हिना के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट (Hina Khan’s latest photo) में दिखाई दे रही है.

दरअसल हिना खान (Hina Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने हॉस्पिटल के रूम से आसमान को निहारती दिख रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की टी-शर्ट पहनी है और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है “ऐ ज़िंदगी गले लगा ले, हमने भी गले से लगाया है…” तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है – ‘है न’ और इसके साथ ही दिल वाला इमोजी भी बनाया है. ये गाना और  कैप्शन में लिखे दो शब्द हिना खान के दिल की बात कह रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि कैसे हिना खान इस जंग को लड़ने की ताकत जुटा रही हैं.

तस्वीर में भले ही हिना खान का चेहरा पूरा नहीं दिख रहा हो, लेकिन उनके चेहरे पर मायूसी और उनके मन का डर साफ नजर आ रहा है. लेकिन इस मायूसी और डर के बीच भी वो स्ट्रॉन्ग बनी हुई हैं.

हिना खान की इस नई पोस्ट को देखकर एक बार फैंस इमोशनल हो रहे हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं. कई सेलेब्स भी कमेंट्स कर उन्हें हिम्मत नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हर रात के बाद हर दिन आता है, तुम मजबूत लेडी हो.  दूसरे फैन ने लिखा- हां, हर काले बादल में एक उम्मीद की किरण होती है. इसके अलावा भी कई फैन कमेंट कर उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli