Entertainment

हिना खान ने खास अंदाज़ में किया प्यार के महीने का स्वागत, रेड कलर के आउटफिट में बिखेरा हुस्न का जलवा (Hina Khan Welcomes Month of Love in a Special Way, See Her Beautiful Photos in Red Outfit)

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि छोटे पर्दे की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान रियल लाइफ में कितनी हॉट और ग्लैमरस हैं, इसलिए उनके फैशन सेंस की हर कोई दिल खोलकर तारीफ करता है. हिना की खूबसूरती, फिटनेस और उनके स्टाइल को अधिकांश लोग पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना भी अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर करती हैं और सुर्खियों में बनी रहती हैं.

इसी कड़ी में हिना ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वो लाल रंग के आउटफिट में कमाल की लग रही हैं. यहां सबसे खास बात तो यह है कि हिना ने रेड कलर के आउटफिट में प्यार के महीने यानी फरवरी का स्वागत किया है.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

रेड कलर के साथ खास अंदाज़ में फरवरी (प्यार का महीना) का स्वागत करते हुए हिना ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है. हिना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जिन तस्वीरों को पोस्ट किया है, उनमें वो रेड कलर के पोलो नेक स्वेटर और वेल्वेट जैकेट में नज़र आ रही हैं. यह भी पढ़ें: सलवार सूट में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देसी लुक की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Looks Stunning in a Salwar Suit, Beautiful Pictures of Her Desi Look Goes Viral)

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

रेड आउटफिट के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. इसके साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हिना ने डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है. इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ हिना ने कैप्शन लिखा है- ‘तो प्यार का महीना शुरू हो गया है, चलिए इसकी शुरुआत रेड कलर से करें.’ हिना की इन खूबसूरत फोटोज़ को फैन्स जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए हिना के लुक की तारीफ कर रहे हैं.

Photo Credit: Instagram

दरअसल, फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, इसलिए इस महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है. ऐसे में हिना के रेड लुक को देखकर तो यही लगता है कि उनके लिए यह वैलेंटाइन बेहद खास होने वाला है और उन्होंने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ प्यार के महीने को यादगार बनाने की कोई स्पेशल प्लानिंग भी कर रखी होगी.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

इससे पहले हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम फोटोज़ का एक और सेट पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में हिना व्हाइट फॉक्स जैकेट के साथ ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

एक्ट्रेस तस्वीरों में घुटने तक की लंबाई वाले शूज पहने हुए दिखाई दे रही हैं. एक्सेसरीज़ के तौर पर हिना ने अपनी उंगलियों में चंकी रिंग पहनी हुई है. खुले हुए बाल और आउटफिट के हिसाब से किया हुआ मेकअप उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

इससे भी पहले हिना ने मेटालिक ब्लैक आउटफिट में अपनी कुछ शानदार तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया था. ब्लैक कलर के शिमरी ट्राउज़र और मैचिंग के ब्रालेट टॉप में हिना का स्टनिंग लुक फैन्स को बेहद पसंद आया. हिना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं और फैन्स को बेहद पसंद आईं. यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड हिना खान के लिए रोमांटिक हुए रॉकी जायसवाल, यूरोप वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ शेयर कर लिखी ये शायरी (Rocky Jaiswal Writes Romantic Shayari for Girlfriend Hina Khan, Shares Throwback Photos From Europe Vacation)

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि हिना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस सीरियल में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना घर-घर में मशहूर हुईं. उन्होंने ‘हैक्ड’ नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. इसके अलावा उन्हें हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के तौर पर देखा जा चुका है. हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

समर हेल्थ केयर (Summer Health Care)

गर्मी के मौसम में आपकी सेहत ख़राब न हो, आप सेहतमंद रहें, इसके लिए ज़रूरी…

May 21, 2023

कहानी- अपना अपना सहारा (Short Story- Apna Apna Sahara )

“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…

May 21, 2023
© Merisaheli