टीवी की हॉट एक्ट्रेस हिना खान की खूबसूरती, फिटनेस और उनके स्टाइल को हर कोई पसंद करता है. यही वजह है कि हिना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे बात हिना की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हो या फिर पर्सनल लाइफ से, उनके चाहने वाले उनकी ज़िंदगी से जुड़ी हर बात जानने को बेकरार रहते हैं. हिना का उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. कभी हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए प्यार लुटाती नज़र आती हैं तो कभी बॉयफ्रेंड रॉकी का हिना के लिए रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिलता है. एक बार रॉकी हिना के लिए रोमांटिक होते दिखाई दिए हैं.
दरअसल, रॉकी ने अपनी गर्लफ्रेंड हिना के लिए हाल ही में एक रोमांटिक शायरी समर्पित की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से यूरोप वेकेशन की थ्रोबैक तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. यूरोप वेकेशन की रोमांटिक व खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरों के साथ रॉकी ने लिखा है- एक तुम हो और एक ज़िंदगी… मैं दोनों को जी रहा हूं… ये और बात है कि ज़िंदगी मुझसे… उतना प्यार नहीं करती. यह भी पढ़ें: सलवार सूट में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देसी लुक की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Looks Stunning in a Salwar Suit, Beautiful Pictures of Her Desi Look Goes Viral)
दरअसल, रॉकी ने पेरिस और मिलान में हिना के साथ बिताए यादगार लम्हों की खूबसूरत तस्वीरों के साथ यह रोमांटिक शायरी शेयर की है. अपने बॉयफ्रेंड रॉकी की रोमांटिक शायरी और थ्रोबैक फोटोज़ को देखकर हिना ने भी उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हिना ने पोस्ट पर कमेंट करत हुए लिखा है- 'करती है ज़िंदगी भी और मैं भी…' आपको बता दें कि टीवी का यह हॉट कपल अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए एक-दूसरे के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करता रहता है.
हिना और रॉकी के रिलेशनशिप की बात करें तो हिना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उन्होंने रॉकी के बारे में अपनी फैमिली को बताया तो उनके लिए यह एक झटका था. दरअसल, मेरे परिवार में हर किसी ने अरेंज मैरिज की है, इसलिए रॉकी के बारे में जानकर मेरे पैरेंट्स का हैरान होना लाज़मी था. हालांकि मैंने अपने पैरेंट्स को समय दिया और अब वो मुझसे ज्यादा रॉकी को प्यार करते हैं.
भले ही रॉकी को एक्सेप्ट करने में हिना के माता-पिता को समय लगा हो, लेकिन हिना की फैमिली के साथ रॉकी की तस्वीरें ये बयां करने के लिए काफी हैं कि हिना की फैमिली वाले उन्हें कितना पसंद करते हैं. यही वजह है कि हिना और उनकी फैमिली के साथ रॉकी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलती हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले हिना अपनी फैमिली और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करने गई थीं. अपने वेकेशन की उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया था. उनके वेकेशन की तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद किया था और कमेंट्स के ज़रिए इस कपल के लिए अपना प्यार भी ज़ाहिर किया था.
हाल ही में हिना की कई खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, जिनमें एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का सलवार सूट पहना था और उसके ऊपर पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया था. दुपट्टा कैरी करने का हिना का अंदाज़ फैन्स को खूब पसंद आया. इसके साथ ही उन्होंने जिस तरह से गॉगल पहना था, उसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. हिना को देसी अंदाज़ में देख फैन्स ने कमेंट में उनकी तुलना कश्मीरी लड़की से कर दी. यह भी पढ़ें: पिंक बिकिनी के बाद पिंक-वाइट लहंगा पहन ट्रेडिशनल लुक में भी हिना खान ने दिखाया ग़ज़ब का स्वैग, इस लुक के साथ कर रही हैं 2021 का स्वागत! (Hina Khan Looks Drop Dead Gorgeous In Pink And White Lehenga)
गौरतलब है कि हिना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी. इस सीरियल में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल की थी. इसके अलावा हिना 'हैक्ड' नाम की फिल्म में भी नज़र आ चुकी हैं. हिना को 'बिग बॉस 14' में तूफानी सीनियर के तौर पर भी देखा जा चुका है. हाल ही में उनकी फिल्म 'विशलिस्ट' रिलीज़ हुई है.