Interior

होम डेकोरः चेयर सिलेक्शन ट्रिक्स(Home Decor: Chair Selection Tricks)

यूं ही जब कभी ख़्यालों में तुम उतर आती हो, आंगन में बिखर जाते हैं फूल और तुम धड़कनों में चली आती हो… बैठकर सोचा करते हैं अक्सर तुम्हें और याद आ जाती हैं वो मुलाक़ातें हमें… जब तुम और मैं यूं ही रू-ब-रू बैठकर ़फुर्सत के लम्हों को जिया करते थे… लब ख़ामोश होते थे और तुम्हारी आंखों से हम जाम पीया करते थे… क्या फिर से लौटेगा वो दौर, वो सुहाना मंज़र… जब हम-तुम बैठेंगे यूं ही और सामने होगा ख़्वाबों का समंदर…

 

चेयर सिलेक्शन ट्रिक्स

 चेयर्स स़िर्फ बैठने या आराम फ़रमाने के लिए ही नहीं होतीं, बल्कि इन्हें अगर इंटेलिजेंटली यूज़ किया जाए, तो ये आपके डेकोर को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं.
* डिफरेंट स्टाइल की चेयर्स, उनके कवर्स के कलर्स, उनके स्टैंड की डिफरेंट शेप से आप अपने डेकोर को मॉडर्न टच दे सकते हैं.
* डिफरेंट शेप की चेयर को आप कॉर्नर पीस की तरह भी यूज़ कर सकते हैं. इससे आपके रूम का कोना तो हाइलाइट होगा ही, साथ ही चेयर की शेप भी अट्रैक्शन का कारण बनेगी.

 


* रॉयल लुक के लिए एंटीक चेयर यूज़ करें. बड़े आकार की, नक्काशी की हुई और रॉयल टच लिए हुए सिंगल चेयर पूरे रूम को रॉयल लुक देने के लिए काफ़ी है. आप चाहें, तो अपनी ज़रूरत के हिसाब से चेयर्स की संख्या चूज़ कर सकते हैं.
* चेयर्स में सबसे ज़रूरी होता है उनका बैक. कंफर्टेबल होने के साथ-साथ वो अट्रैक्टिव भी होना चाहिए.
* ओपन बैक चेयर लाइट व मॉडर्न फील देता है, जबकि सॉलिड बैक स्ट्रेंथ और प्रेज़ेंस का एहसास कराता है.
* चेयर के कवर्स, कुशन्स और स्लिप कवर्स के कलर व फैब्रिक से भी डेकोर को अलग बनाया जा सकता है.
* अगर आपको कोई कलर बेहद पसंद है और आप उसे अपने डेकोर का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो वॉल्स या पेंट कलर बदलने की बजाय उस कलर को चेयर के कुशंस के लिए सिलेक्ट कर लें.


* सीटिंग अरेंजमेंट को मॉडर्न लुक देने के लिए मॉडर्न स्टाइल की वुडन चेयर्स को शामिल करें.
* डायनिंग चेयर्स सिलेक्ट करते समय भी इस बात का ध्यान रखें कि वो आपके डेकोर को कॉम्प्लीमेंट करे.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- किसान के दोस्त (Short Story- Kisan Ke Dost)

नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…

May 27, 2023

ऐसे हैं शाहरुख खान और गौरी के लाड़ले अबराम, उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Know Interesting Facts about Shahrukh Khan and Gauri’s Younger Son Abram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…

May 27, 2023
© Merisaheli