1 कप रोज़मेरी एसेन्शियल ऑयल में 1/8 कप लैवेन्डर एसेन्शियल ऑयल मिलाकर किसी लाइट प्रूफ बॉटल में या फिर किसी डार्क जगह पर स्टोर करें. इस तेल की कुछ बूंदें हाथ में लें और कंघी के दांतों को हाथ में रगड़ें. अब इस कंघी से बाल ब्रश करें.
1 अंडे के पीले भाग को तब तक फेंटें जब तक कि उसमें झाग न बनने लगे.
अब इसमें 1 टीस्पून बेबी ऑयल डालें और फिर फेंटें. इस मिश्रण में 1 कप पानी मिलाकर स्काल्प पर मसाज करें और बालों में लगाएं. अच्छी तरह धोएं. ये मिक्स हर तरह के बालों की कंडीशनिंग करता है.
बालों की लंबाई के अनुसार 1/4 या 1/2 कप ऑलिव ऑयल या किसी भी दूसरे ऑयल में संतरे का जूस मिलाएं. इस मिश्रण को गरम कर बालों में लगाएं और 15 मिनट बाद बाल धोएं.इस मिश्रण को आप महीने भर स्टोर कर सकती हैं.
2 अंडे में 4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं. बालों में लगाकर प्लास्टिक रैप या कैप पहनकर 10 मिनट छोड़ दें. फिर अच्छी तरह धोएं. रेशमी, चमकते बालों के लिए ये बेहतरीन रेसिपी है.
लॉन्ग एंड हेल्दी हेयर को ख़ुशबू से महकाने के लिए बालों में लगाइए हेयर स्प्रे. कैसे बनाएं घर बैठ होममेह हेयर स्प्रे? चलिए, हम बताते हैं.
1 कप साफ़ गर्म पानी में 1 टेबलस्पून शक्कर मिलाएं. अब इसमें 1 टेबलस्पून वोदका और 3-5 बूंद कोई एसेन्शियल ऑयल मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में स्प्रे करें. ये हेयर स्प्रे की तरह काम करता है. हां, स्प्रे सूखने तक बालों को न छूएं. बचा हुआ मिश्रण आप फ्रिज़ में 1 सप्ताह तक स्टोर कर सकती हैं.
2-4 नींबू को काट लें. इन्हें पानी में डालकर कम आंच पर 1 घंटा उबाल लें. ज़रूरत पड़ने पर और पानी डालें. ठंडा होने पर पानी छान कर किसी पंप स्प्रे बॉटल में भरकर इस्तेमाल करें. फ्रिज में इसे आप 1 सप्ताह स्टोर कर सकती हैं.
1/4 कप ड्राई मिल्क पाउडर (बाज़ार में उपलब्ध) को पर्याप्त पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाएं. अब गरम पानी में टॉवल भिगोकर और अतिरिक्त पानी निचोड़ कर बालों को ढंकें. टॉवल ठंडा हो, तो दूसरा गरम टॉवल लपेटें. 30 मिनट बाद धोएं और शैम्पू करें. दूध बालों को पोषण देने के साथ-साथ कंडीशनिंग भी करता है.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…