बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का फिल्मी करियर वैसे तो बेहद शानदार रहा है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ देखने को मिला है. उन्होंने दो शादियां की हैं और दोनों बीवियों से उनका तलाक हो चुका है. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी और दोनों की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. पहली नज़र में रीना दत्ता पर अपना दिल हारने वाले आमिर खान ने उनसे लव मैरिज की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं रीना दत्ता से शादी करने के लिए आमिर खान ने कितने रुपए खर्च किए थे? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं.
लाइमलाइट में बने रहने वाले कई सेलेब्स जहां अपनी शादी में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी शादी को प्राइवेट रखने के साथ ही बजट का भी खास तौर पर ख्याल रखा. उन सेलेब्स में शुमार आमिर ने 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्ता के साथ शादी की थी और वो भी सिर्फ 10 रुपए के खर्च में. यह भी पढ़ें: जब रानी मुखर्जी के दिल पर लग गई थी आमिर खान की ये बात, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा (When Rani Mukherjee felt bad about this thing of Aamir Khan, Actress Revealed after Years)
जी हां, इस बात का खुलासा खुद आमिर ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि हमारी शादी बहुत इकोनॉमिकल थी. मैंने रीना से कोर्ट मैरिज की थी और उस दौरान हमारे साथ तीन विटनेस थे. शादी पर हुए खर्च का ब्यौरा देते हुए आमिर ने बताया था कि हमारी शादी पर बेहद कम पैसे खर्च हुए थे. मैंने 211 नंबर की बस ली और 50 पैसे में मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंचा था. इस बीच थोड़े बहुत पैसे खर्च हुए थे, लेकिन हमारी शादी का कुल खर्च 10 रुपए से भी कम था.
बात करें रीना और आमिर खान की लव स्टोरी की तो यह काफी दिलचस्प है. बताया जाता है कि आमिर और रीना एक-दूसरे के पड़ोसी थे. आमिर ने जब रीना को पहली बार देखा था, तभी उन्हें पहली नज़र का प्यार हो गया था. आमिर ने अपने दिल की बात करने के लिए बेहद अलग अंदाज़ अपनाया, जिससे रीना काफी प्रभावित हुईं और बात बन गई.
प्य़ार का इज़हार होने के बाद आमिर और रीना ने शादी कर ली. शादी के बाद कुछ सालों तक दोनों के रिश्ते में सब कुछ अच्छा रहा और दोनों दो बच्चों के पैरेंट्स भी बने. हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते में तल्खी बढ़ने लगी और शादी के करीब 16 साल बाद 2002 में आमिर और रीना ने अपनी शादी तोड़ दी. यह भी पढ़ें: ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए जब आमिर खान ने 47 बार किया था करिश्मा कपूर के साथ लिपलॉक, जानें किसिंग सीन की शूटिंग से जुड़ा यह किस्सा (When Aamir Khan did Liplock with Karisma Kapoor 47 times for ‘Raja Hindustani’, Know This Story Related to Shooting of Kissing Scene)
गौरतलब है कि रीना से अलग होने के बाद आमिर की जिंदगी में किरण राव की एंट्री हुई और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. पहली पत्नी से अलग होने के करीब 3 साल बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली. किरण राव और आमिर का एक बेटा है, लेकिन शादी के 15 साल बाद आमिर और किरण भी तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए हैं.
अमृतला विसरणं तिच्यासाठी शक्य नव्हतं…पण आई-वडिलांच्या आग्रहापुढे तिचं काहीच चाललं नाही. खुशी आता पंधरा वर्षांची…
अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…
स्टार प्रवाहवर ११ ऑक्टोबरपासून सुरु होणाऱ्या ‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ या पौराणिक…
हिंदी चित्रपटसृष्टीतील अनेक दिग्गज तारे आहेत जे आपल्या मुलांशी मैत्रीपूर्ण संबंध ठेवतात, तर काही सेलिब्रिटी…
लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian…
ख़ुद की तलाश में निकलती हूंमानो हर रोज़ अपने ही वजूद को तराशती हूं मैं समेट…