Close

जब रानी मुखर्जी के दिल पर लग गई थी आमिर खान की ये बात, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा (When Rani Mukherjee felt bad about this thing of Aamir Khan, Actress Revealed after Years)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. इंडस्ट्री के लगभग सभी टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं रानी मुखर्जी को अपने करियर के शुरुआती दौर में आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन उस वक्त आमिर खान की एक बात रानी मुखर्जी को दिल पर लग गई थी. हालांकि इंडस्ट्री में नई होने की वजह से एक्ट्रेस से उस वक्त कुछ नहीं कहा, लेकिन सालों बाद उन्होंने आमिर की वो बात बताई है, जिसे सुनने के बाद वो काफी हर्ट हो गई थीं.

रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की थी और जल्द ही उनका नाम इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया था. रानी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में आमिर खान के साथ फिल्म 'गुलाम' में काम किया था, जिसमें दर्शकों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया था. यह भी पढ़ें: पहली बार रानी मुखर्जी ने किया अपने मिसकैरिज का खुलासा, बोलीं- प्रेग्नेन्सी के 5वें महीने में उन्होंने अपना दूसरा बच्चा खो दिया (Rani Mukerji Opens Up For The First Time About Miscarriage, Says She Lost Her Second Baby Five Months Into The Pregnancy)

भले ही उस फिल्म में रानी फैन्स के दिलों को छू गई थीं, लेकिन रानी की एक चीज़ बदल दी गई थी और वो चीज़ थी रानी मुखर्जी की आवाज़. जब यह फिल्म रिलीज़ हुई थी, तब बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ थे कि फिल्म में रानी की असल आवाज़ नहीं थी.

कहा जाता है कि रानी उस वक्त डबिंग के लिए मान गई थीं, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें एहसास होने लगा था कि आवाज़ ही एक शख्स की असली पहचान होती है. फिल्म में जब उनकी आवाज़ बदली गई तो उस वक्त रानी ने मेकर्स से कुछ नहीं कहा और न ही इस पर कोई सवाल उठाया था, क्योंकि उस वक्त रानी इंडस्ट्री में नई थीं.

फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में पहुंची रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि जब उन्हें 'गुलाम' में काम करने का मौका मिला तो उस वक्त उनकी आवाज़ को डब किया गया था. एक्ट्रेस की मानें तो मेकर्स ने उनकी आवाज़ के लिए डबिंग इस वजह से कराई थी, क्योंकि उनके अनुसार मेनस्ट्रीम की एक्ट्रेस की आवाज़ सुरीली और पतली होती है. उन्हें यकीन नहीं था कि महिलाओं की आवाज़ मेरी जैसी भी हो सकती है.

उन्होंने कहा कि उस दौरान वो इंडस्ट्री में न्यूकमर थीं, इसलिए वो कुछ कह नहीं पाई, लेकिन वो बहुत दुखी थीं. अपनी आवाज़ फिल्म में न होने की वजह से वो आज भी उस फिल्म से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाती हैं. इसके साथ ही रानी ने बताया कि उस दौरान आमिर ने भी कहा था कि मेरी आवाज़ ठीक नहीं है और उनकी यह बात मेरे दिल पर लग गई थी. यह भी पढ़ें: जब रानी मुखर्जी पर लगा था अपनी दोस्त के पति को डेट करने का आरोप, एक्ट्रेस ने दी थी यह सफाई (When Rani Mukerji was Accused of Dating Her Friend’s Husband, Actress gave This Clarification)

रानी ने यह भी बताया कि 'गुलाम' और 'कुछ-कुछ होता है' सेम टाइम पर बनी थी. 'गुलाम' में जहां उनकी आवाज़ की डबिंग कराई गई तो वहीं 'कुछ-कुछ होता है' में करण जौहर ने उनकी आवाज़ के साथ ऐसा कुछ नहीं किया. करण ने इस फिल्म में रानी को उनकी रियल आवाज़ में खुद के लिए डब करने को कहा था, जब आमिर ने इस फिल्म को देखा तो उन्होंने ने रानी से कहा था कि उनसे बड़ी भूल हुई कि 'गुलाम' में उनकी आवाज़ किसी और से डब करा दी गई.

Share this article