Beauty

बेस्ट सनग्लासेस कैसे ख़रीदें? (How To Choose Best Sunglasses?)

कड़ी धूप से आंखों की हिफाज़त करने के लिए मैं सनग्लासेस ख़रीदना चाहती हूं. मैं जानना चाहती हूं कि कैसे सनग्लासेस आंखों के लिए अच्छे होते हैं?
– सुमेरा शेख़, लखनऊ

धूप के असर से आंखों को बचाने के लिए सनग्लासेस पहनना बहुत ज़रूरी है. आंखों को सन सेफ रखने के लिए निम्न सनग्लासेस यूज़ करें:
* यूवी प्रोटेक्टिव सनग्लासेस का इस्तेमाल करें, ये यूवी किरणों के हानिकारक असर से आंखों की रक्षा करते हैं.
* चौड़े फ्रेम वाले सनग्लासेस ख़रीदें. ये आंखों के आस-पास के हिस्से को कवर कर देते हैं, जिससे झुर्रियां और डार्क सर्कल्स की शिकायत नहीं होती.
* धूप से आंखों की हिफाज़त करने के साथ ही सनग्लासेस कैट्रेक्ट (मोतियांबिंद) से भी बचाते हैं.
* पोलराइज़्ड सनग्लासेस पहनें. इसके एंटी-ग्लेयर ग्लासेस से आंखों पर चमक नहीं पड़ती. साथ ही पोलराइज़्ड ग्लासेस से अन्य ग्लासेस की तुलना में चीज़ें साफ़ दिखती हैं.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- तृप्ति (Short Story- Tripti)

मैं एकटक ‌मां को देख रही थी, इतनी ख़ुश! जैसे एक छोटी सी बच्ची मग्न…

July 23, 2024
© Merisaheli