लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के यूं तो कई उपाय हैं, लेकिन राशि के अनुसार यदि लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के उपाय किए जाएं, तो इसका फल कई गुना बढ़ जाता है. राशि के अनुसार कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न? बता रहे हैं पं.राजेंद्र दुबे जी.
1) मेष राशि
गणेशजी को बूंदी के लड्डू चढ़ाएं. रंगीन कंबल या गर्म कपड़े दान करें. कुत्तों को इमरती खिलाएं. नैऋत्य कोण में सरसों का दीपक रातभर जलाएं.
2) वृषभ राशि
हनुमानजी को गुड़-चना चढ़ाएं. बच्चों को रेवड़ियां बांटें. दक्षिण दिशा में तिल के तेल का दीपक जलाएं.
3) मिथुन राशि
पानी वाला नारियल तथा बादाम दुर्गाजी को या काली मंदिर में (रात्रि में) दक्षिणा सहित चढ़ाएं. पक्षियों को दाना चुगाएं. घर के बड़े-बुज़ुर्गों को वस्त्रादि भेंट करें. घर के नैऋत्य कोण में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
4) कर्क राशि
हनुमानजी को बेसन के लड्डू चढ़ाएं. काली उड़द दान करें. तेल लगी रोटी कुत्तों को खिलाएं. पश्चिम दिशा में घी का दीपक जलाएं.
5) सिंह राशि
सप्त अनाज दान करें. उड़द का सामान बांटें. घर के नैऋत्य कोण में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
6) कन्या राशि
शनि मंदिर में तेल का दीपक लगाकर तेल दान करें. गरीबों को भोजन दान करें. नैऋत्य कोण में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
7) तुला राशि
पीपल में मीठा जल चढ़ाकर तेल का दीपक लगाएं. रात्रि में घर के पश्चिम में घी का दीपक तथा नैऋत्य में तेल का दीपक जलाएं.
8) वृश्चिक राशि
रंगीन कंबल दान करें. घर के ब्रह्मस्थल पर घी का दीपक रातभर जलाएं. हनुमानजी को लड्डू का नैवेद्य जलाएं.
9) धनु राशि
गणेशजी को लड्डू चढ़ाएं. गाय को रोटी पर घी तथा गुड़ रखकर खिलाएं. शिवजी को जल में काले तिल मिलाकर चढ़ाएं. घर के नैऋत्य कोण में तेल का दीपक जलाएं.
10) मकर राशि
साबुत मसूर दान करें. घर के बड़ों को भेंट दें. घर की दक्षिण दिशा में तिल के तेल का दीपक जलाएं.
11) कुंंभ राशि
दुर्गाजी को नारियल चढ़ाएं. पक्षियों को दाना चुगाएं. घर के नैऋत्य कोण में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. सुगंधित जल से रुद्राभिषेक करें.
12) मीन राशि
शनि मंदिर में दीपक, तेल तथा काली उड़द दान करें. तेल लगी रोटी कुत्तों को खिलाएं. पश्चिम दिशा में घी का दीपक जलाएं.
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…