कादर खान एक बड़ा नाम, पहले विलेन, फिर हास्य कलाकार और फिर कैरेक्टर रोल्स… इन सबके बीच कादर खान एक बेहद अच्छे डायलॉग राइटर भी थे. कम लोग ही जानते हैं कि फिल्म रोटी में राजेश खन्ना ने कादर खान को बतौर डायलॉग राइटर ब्रेक दिया था और इसके बाद कादर ने कई कामयाब फ़िल्मों के डायलॉग लिखे. इसी तरह सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की भी कई फ़िल्मों के डायलॉग कादर ने ही लिखे.
ऐसे में अगर यह कहा जाए कि अमिताभ की कामयाबी में कादर का भी बड़ा हाथ है तो ग़लत नहीं होगा. अमिताभ और कादर बेहद अच्छे दोस्त भी थे. अमिताभ की कामयाब फ़िल्में- लावारिस, शराबी, अमर अकबर एंथनी और अग्निपथ की स्क्रिप्ट भी कादर खान ने लिखी थी. अमिताभ और कादर खान ने कई फ़िल्मों में साथ काम भी किया लेकिन फिर एक छोटी सी बात की वजह से दोनों के बीच दरार आ गई.
कादर खान ने खुद इंटरव्यू में इस घटना का ज़िक्र किया था कि अमिताभ को मैं अमित अमित कहता था. एक बार साउथ के एक प्रोड्यूसर कादर खान के पास आकर बोले क्या आप सर जी से मिले, कादर ने कहा कौन सर जी, वो प्रोड्यूसर बोला- आप सर जी को नहीं जानते? वो देखिए लंबे से, कादर बोले- ये तो अमित है, सर जी कबसे हो गया!
सोशल मीडिया पर कादर खान का वो इंटरव्यू मौजूद है जिसमें उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का ज़िक्र किया है.
कादर ने बताया कि तबसे लोग अमित को सर जी सर जी कहने लगे लेकिन मेरे मुंह से कभी निकला नहीं, बस मेरे मुंह से सर जी ना निकला इसलिए मैं उस ग्रुप से निकल गया. मेरी समझ में नहीं आता कि क्या कोई अपने दोस्त या अपने भाई को किसी और नाम से बुला सकता है?
मैं खुदा गवाह से निकला, गंगा जमुना सरस्वती भी आधी लिख कि छोड़ दी और कई फ़िल्में जो छूट गई.
अपने आख़री दिनों में कादर खान कनाडा शिफ़्ट हो गए थे और उनके बेटे ब खुद कादर का भी कहना था कि इंडस्ट्री ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया, इस बात की तकलीफ़ उन्हें हमेशा रही.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…