Categories: Fashion GuideFashion

सिल्क साड़ी की ऐसे करें देखभाल (How To Take Care Of Silk Sarees)

सिल्क साड़ी पहनने में जितनी सुंदर दिखती हैं, इनकी देखभाल उतनी ही मुश्किल होती है. अगर आपको सिल्क साड़ी की देखभाल का सही तरीका मालूम है तो आप अपनी सिल्क साड़ी को सालों तक पहन सकती हैं. सिल्क की साड़ी की देखभाल कैसे करें? आइए, हम आपको बताते हैं.

सिल्क की साड़ी की ऐसे करें देखभाल
1) सिल्क साड़ी को हमेशा ड्राईक्लीन कराएं.
•2) यदि पहली बार सिल्क साड़ी को धो रही हैं, तो फैब्रिक के लेवल पर लिखे इंस्ट्रक्शन को अवश्य पढ़ लें.
3) अगर सिल्क साड़ी को घर पर धोना चाहती हैं तो शैम्पू का इस्तेमाल करें. इसके लिए साड़ी को तीन भागों में धोएं यानी पल्लू, बाकी का हिस्सा और बॉर्डर को अलग-अलग धोएं.
•4) सिल्क साड़ी को धोने के लिए प्रोटीनयुक्त शैम्पू का इस्तेमाल करें.
5) हर तीन महीने में साड़ी को फिर से तह करके रखें. इससे साड़ी में फोल्ड के निशान नहीं बनेंगे.
6) सिल्क की साड़ियों को बाकी फैब्रिक से अलग रखें.
7) सिल्क साड़ी को हमेशा साफ़ कॉटन के कपड़े में लपेटकर रखें, अलमारी में ऐसे ही हैंग करके न रखें.
8) सिल्क साड़ी को उल्टा करके प्रेस कर लें, इससे साड़ी सुरक्षित रहेगी और उसकी चमक भी बरकरार रहेगी.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress of Bollywood Actresses)


•9) सिल्क की साड़ी को स्चार्ट करने के लिए लिक्विड गम का इस्तेमाल करें.
10) सिल्क साड़ी• पर लगे दाग़-धब्बे हटाने के लिए हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल करने की बजाय प्रो़फेशनल स्टेन रिमूवल का इस्तेमाल करें.
11) सिल्क साड़ी से रंग छूटने का भी डर होता है, इसलिए पानी में भिगोने से पहले साड़ी को कॉर्नर पर भिगोकर इस बात की जांच कर लें.
12) सिल्क साड़ी को वॉशिंग मशीन में धोने की ग़लती न करें, इससे साड़ी जल्दी खराब हो जाती है.
13) सिल्क साड़ी को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें.
14) सिल्क साड़ी को तेज धूप में सुखाने की ग़लती न करें.
•15) सिल्क साड़ी पर प्रत्यक्ष रूप से परफ़्यूम का छिड़काव न करें.

यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भारतीय परिधान को दिया ग्लोबल लुक (8 Bollywood Actresses Gave Global Look To Indian Apparel)

सिल्क की साड़ी की देखभाल के स्मार्ट टिप्स

  • ज़री वाली साड़ियों पर परफ्यूम न छिड़कें. इससे ज़री काली पड़ जाती है.
  • साड़ी रखने के लिए ख़ास तरह के कवर/लिफाफे का इस्तेमाल करें. इससे साड़ियां हमेशा नई बनी रहेंगी.
  • बारिश के समय साड़ियों को अलमारी से निकालकर चेक करती रहें.
  • ज़्यादा दिन तक सूटकेस में बंद साड़ियों से महक आने लगती है. इसे दूर करने के लिए सूखे फूल और पत्तियों को सूटकेस में रखें.
  • साड़ी अक्सर फॉल की तरफ़ से फटती है, इसलिए इस्तेमाल के बाद हल्के ब्रश से फॉल में लगी गंदगी साफ़ करें.
  • हैवी कढ़ाई व ज़रदोज़ी वाली साड़ियों को उल्टा करके तह करें. इससे साड़ी में लगे स्टोन आदि ख़राब नहीं होंगे.
Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

ऋणानुबंध… (Short Story: Runanubandha)

मोबाईल नंबरची देवाणघेवाण झाली आणि बाय म्हणत राधा गर्दीतून वाट काढत गेली सुद्धा…! तिच्या पाठमोर्‍या…

April 15, 2024

करण जोहरने ‘मिस्टर अँड मिसेस माही’ या चित्रपटाचं पोस्टर शेअर करत सिनेमाची रिलीज डेट केली जाहीर (karan Johars Mr And Mrs Mahi Movie Release Date Announced)

बॉलिवूडमधील आघाडीचा निर्माता करण जोहरने सोशल मीडियावर त्याच्या नव्या सिनेमाची घोषणा केली. त्याचा हा आगामी…

April 15, 2024

सलमान खानच्या घरावर गोळीबार होतानाचं सीसीटीव्ही फुटेज समोर, व्हिडिओ व्हायरल ( Salman Khan House CCTV Footage)

वांद्रे येथील गॅलेक्सी अपार्टमेंटबाहेर पहाटे ५ वाजण्याच्या सुमारास दोघांनी चार वेळा गोळीबार करून पळ काढला.…

April 15, 2024
© Merisaheli