Entertainment

बालों में मोगरा और केरल की पारंपरिक वाइट-गोल्ड कसावु साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं मौनी रॉय, विशु के मौक़े पर पति सूरज नांबियार संग ट्रेडिशनल लुक में सेलिब्रेट किया नया साल… (Mouni Roy Looks Gorgeous In Kerala Kasavu Saree As She Celebrates Vishu With Husband Suraj Nambiar, See Pictures)

पोइला बैसाख (बंगाली न्यू ईयर) और विशु (केरल न्यू ईयर) के मौक़े पर मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार संग पिक्चर्स पोस्ट की हैं. इन पिक्चर्स में मौनी और सूरज का पारंपरिक लुक सबका ध्यान खींच रहा है. मौनी और सूरज ने जमकर पोज़ भी दिए हैं और सभी को नए साल की बधाई भी दी है.

पिक्चर्स में मौनी और सूरज ने केरल के पारंपरिक वाइट आउटफिट्स पहने हुए हैं. मौनी ने बालों में मोगरे का गजरा लगा रखा है. एक्ट्रेस ने केरल की वाइट-गोल्ड कसावु साड़ी पहनी हुई है. आंखों में गहरा काजल, ट्रेडिशनल ज्वेलरी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं मौनी.

मौनी ने सूरज के साथ कई रोमांटिक पोज़ भी दिए और कुछ पिक्चर्स में एक्ट्रेस अपना फ़िगर भी फ़्लॉन्ट करती दिखीं. मौनी ने कैप्शन बंगाली में लिखा है, जिसका मतलब है- हैप्पी न्यू ईयर की बधाइयां और प्यार… हैप्पी विशु.

फैन्स को सूरज और मौनी का ये देसी अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है और वो डिमांड कर रहे हैं कि दोनों को साउथ की फ़िल्म एक साथ करनी चाहिए. लोग मौनी के लुक की भी खूब तारीफ़ कर रहे हैं. मौनी और सूरज ने साल 2022 को गोवा में बंगाली और साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. दोनों की ये लव मैरिज थी.

इंस्टा स्टोरी पर मौनी ने फ़ैमिली फोटो और ट्रेडिशनल साउथ इंडियन फ़ूड पिक्चर भी शेयर की है.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli