Fashion

ट्रेडिशनल फैशन से जुड़े 10 सवाल-जवाब (How To Wear Traditional Dresses To Look Beautiful)

घर में शादी (Wedding) या पूजा है तो ऐसे ख़ास फंक्शन में महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस (Traditional Dress) पहनना पसंद करती हैं. ट्रेडिशनल ड्रेस ख़रीदने के लिए महिलाएं काफ़ी पैसे भी ख़र्च करती हैं, लेकिन कई बार शॉपिंग में उनसे ऐसी ग़लती हो जाती है कि महंगा आउटफिट भी उन पर सूट नहीं करता. आपसे ऐसी ग़लती न हो इसलिए हम ख़ास आपके लिए लेकर आए हैं, ट्रेडिशनलफैशन से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, जो अक्सर आप पूछना चाहती हैं. फैशन से जुड़े इन सवालों के जबाव दे रही हैं फैशन एक्सपर्ट श्रुति संचेति.

1) मैं एक ख़ास फंक्शन में अनारकली ड्रेस पहनना चाहती हूं, लेकिन कुछ अलग स्टाइल का. आप मुझे क्या सजेस्ट करेंगी?
– रजनी वर्मा, भोपाल
अगर आप वाक़ई में डिफरेंट स्टाइल की अनारकली ड्रेस पहनना चाहती हैं तो अनारकली गाउन के साथ लॉन्ग जैकेट पहनें. आजकल ऑलिव, पीच, क्रीम जैसे पेस्टल कलर्स फैशन में हैं. ये आउटफिट पहनकर आप फंक्शन में सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी.

2) मेरी फ्रेंड की शादी शिमला में होने वाली है. मैं उसकी शादी में साड़ी पहनना चाहती हूं, लेकिन ठंड से बचने के लिए मैं शॉल कैरी करना नहीं चाहती? कोई दूसरा ऑप्शन बताइए.
– पल्लवी जाधव, मुंबई
अच्छा ही होगा कि आप साड़ी के साथ शॉल कैरी न करें, ये स्टाइल काफ़ी पुराना हो चुका है. हां, शिमला की ठंड से बचने के लिए और शादी में सबसे हॉटेस्ट नज़र आने के लिए आप साड़ी के ऊपर एम्ब्रॉयडर्ड बोलेरो जैकेट या फिर चुगा जैकेट पहन सकती हैं. इससे आप ठंड से भी बच जाएंगी और स्टाइलिश भी नज़र आएंगी.

3) मैं अपनी बहन की शादी में गोल्डन कलर का लहंगा पहनना चाहती हूं, जो अट्रैक्टिव हो, लेकिन बहुत हैवी न लगे. आप मुझे क्या सजेस्ट करेंगी?
– सोनम सिंह, नई दिल्ली
जैसाकि आपने बताया आप हैवी लुक नहीं चाहतीं, इसलिए मैं आपको म्यूटेड या मैट गोल्डन शेड के लहंगे के साथ रेड या सैफ्रॉन शेड की चोली पहनने की सलाह दूंगी. इससे आपको बैलेंस्ड लुक मिलेगा. सिंपल लुक के लिए आप चाहें तो दुपट्टे को घाघरे से घुमाकर साड़ीनुमा भी पहन सकती हैं. ये आपको डिफरेंट लुक देगा.

यह भी पढ़ें: अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद (10 Expert Anarkali Dress Shopping Tips For Every Woman)

4) मेरी हाइट अच्छी है, लेकिन मेरा रंग सांवला है. मुझे एक ख़ास शादी अटेंड करनी हैं, जिसके सारे फंक्शन दिन के समय होने वाले हैं. मैं इस शादी में लहंगा पहनना चाहती हूं. प्लीज़, मुझे बताइए कि मैं कैसा लहंगा सलेक्ट करूं?
– अश्‍विनी खरे, नागपुर
चूंकि शादी दिन में है, इसलिए मैं आपको लहंगे के लिए पेस्टल शेड का चुनाव करने की सलाह दूंगी. आप लहंगे के लिए ब्लॉक प्रिंट या फॉइल प्रिंट वाले शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं. हैवी लुक के लिए चौड़े बॉर्डर वाला या लेस लगा दुपट्टा पहनें.

5) एक ख़ास फैमिली फंक्शन के लिए मेरे भाई-भाभी यूएसए से भारत आ रहे हैं. इस ख़ास मौ़के पर मैं अपनी भाभी को ऐसी ड्रेस गिफ्ट करना चाहती हूं, जो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न, दोनों का बेस्ट कॉम्बिनेशन हो. आप मुझे क्या सलाह देंगी?
– राजश्री कदम, मुंबई
आप अपनी भाभी को ब्लॉक या वायब्रेंट प्रिंटेड कलमकरी ड्रेस (कई लेयर्स वाली) या फिर मैक्सी अनारकली ड्रेस गिफ्ट कर सकती हैं. ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का अच्छा कॉम्बिनेशन है. इस ड्रेस के साथ कुंदन ईयरिंग और बटुआ ज़रूर गिफ्ट करें ताकि आपकी भाभी जब भी आपकी दी हुई ड्रेस पहनें, उन्हें कंप्लीट लुक मिले.

6) अगले महीने हमारे ऑफिस में पूजा है. इस मौ़के पर मैं ऐसी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना चाहती हूं, जो मुझे इंडियन लुक दे और फॉर्मल भी लगे. आप मुझे क्या सजेस्ट करेंगी?
– संध्या रमाकांत, सूरत
मैं आपको मैक्सी अनारकली ड्रेस पहनने की सलाह दूंगी. इसकी स्लीव फुल रखें. इसके नीचे टाइट चूड़ीदार पहनें. फॉर्मल लुक के लिए आप ऊपर से जैकेट पहन सकती हैं. चाहें तो हैवी दुप्पटा भी ले सकती हैं. इस ड्रेस के लिए कॉटन, लेनिन, जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक चुनें. फ्रेश लुक के लिए ब्लू, यलो, मिंट ग्रीन शेड्स का चयन करें.

यह भी पढ़ें: किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें (How To Choose Perfect Necklace For Different Outfits)

7) व्हाइट मेरा फेवरेट कलर है. प्लीज़, मुझे व्हाइट कलर में इंडियन वेयर सजेस्ट कीजिए, जो मुझे क्लासी लुक दे.
– कविता पाण्डेय, मुंबई
मैं आपको व्हाइट फ्लेयर्ड ड्रेस पहनने की सलाह दूंगी. इसके नीचे टाइट चूड़ीदार पहनें. क्लासी लुक के लिए इस पर डार्क रेड या ब्राउन कलर के धागे से कढ़ाई करवाएं. यकीन मानिए, इस आउटफिट में आप बेहद ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.

8) मेरी होनेवाली सास ने हाल ही में मुझे सिल्क की एक ट्रेडिशनल साड़ी गिफ्ट की है. ग्लैमरस लुक के लिए मैं इस साड़ी के साथ कौन-से एक्सपेरिमेंट कर सकती हूं?
– राधिका मिश्रा, नई दिल्ली
ग्लैमरस लुक के लिए आप इस साड़ी के साथ बुलेरो या लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं. आप ब्लाउज़ के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे- हॉल्टर ब्लाउज़, क्रॉप टॉप, पोलो शर्ट ब्लाउज़ आदि. ये एक्सपेरिमेंट न स़िर्फ आपको यंग लुक देगें, बल्कि इन्हें ट्राई करके आप ग्लैमरस भी नज़र आएंगी.

9) मेरी हाइट बहुत ज़्यादा है. अगले महीने हमारे घर में पूजा है. मैं इस फंक्शन में ऐसी इंडियन ड्रेस पहनना चाहती हूं, जो मुझे ग्लैमरस लुक दे. आप क्या सजेस्ट करेंगी?
– रंभा शर्मा, मुंबई
ग्लैमरस लुक के लिए मैं आपको फ्लोर लेंथ वाली फ्लेयर्ड ड्रेस पहनने की सलाह दूंगी. आप पर पीच, ऑलिव, लैवेंडर जैसे पेस्टल शेड की ड्रेस बहुत अच्छी लगेगी. आपकी हाइट अच्छी है इसलिए आप पर ऐसी ड्रेस बहुत अच्छी लगेगी. हां, इस ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरी न पहनें.

10) मैं गाउन पहनने की बेहद शौक़ीन हूं. मेरे पास लॉन्ग गाउन का अच्छा-ख़ासा कलेक्शन है. अगले महीने मुझे एक कॉकटेल पार्टी में जाना है. इस पार्टी में मुझे कौन-सी स्टाइल का गाउन पहनना चाहिए?
-संगीता मित्रा, मुंबई
लॉन्ग गाउन फॉर्मल इवेंट्स अटैंड करने के लिए परफेक्ट है, लेकिन बात कॉकटेल पार्टी की हो, तो शॉर्ट गाउन आपको हॉट एंड स्टाइलिश लुक दे सकता है. मैं आपको शॉर्ट गाउन पहनने की सलाह दूंगी. इसके लिए सैटिन या लाइक्रा फैब्रिक चुनें. डार्क शेड के लिए रेड, बर्गंडी, नेवी ब्लू, ग्रीन और लाइट शेड के लिए पिंक, पीच कलर चूज़ करें. कंप्लीट लुक के लिए लॉन्ग हैंगिंग इयररिंग, पेंसिंल हील सैंडल पहनें और हां, क्लच कैरी करना न भूलें.

5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, देखें वीडियो:

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli