तक़रीबन दो साल के लंबे गैप के बाद रितिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म सुपर 30 (Super 30) 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म के बाद रितिक दूसरी फिल्म की तैयारी में जुट जाएंगे. डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बननेवाली इस फिल्म में रितिक के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नज़र आनेवाले हैं. जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तब से यह चर्चा में है. बॉलीवुड के दो जबर्दस्त डांसिंग स्टार्स को पहली बार एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बहुत से लोग उत्सुक हैं. हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी फिक्स नहीं हुआ है, लेकिन यह फिल्म टोटल एक्शन मूवी होगी और इसका निर्माण बहुत बड़े स्तर पर किया जाएगा. इस फिल्म का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स करेगी.
एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, इस फिल्म में काम करने के लिए रितिक को भारी-भरकम पैसे मिल रहे हैं. हालांकि रितिक ने बहुत लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है, लेकिन उनका स्टारडम अभी कम नहीं हुआ है. सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को 48 करोड़ रुपए मिल रहे हैं.
रितिक रोशन से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म के लिए रितिक को 48 करोड़ ऑफर किया गया है. यह एक कंप्लीट एक्शन मूवी होगी और हॉली़डे के दौरान रिलीज़ किया जाएगा. वैसे तो बहुत-से सुपरस्टार फिल्म की प्रॉफिट में हिस्सा मांगते हैं, जबकि रितिक फिल्म के लिए फीस चार्ज करते हैं. सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को भी अच्छी-खासी रकम मिली है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स को फीस को लेकर कोई चिंता नहीं है, क्योंकि रितिक की फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलती है. उनकी फिल्मों के सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी अपेक्षाकृत महंगे दाम पर बिकते हैं, इसलिए प्रोड्यूसर्स को पूरा विश्वास है कि उनका रकम वसूल हो जाएगा. इस फिल्म में लीड रोल के लिए वाणी कपूर को साइन किया गया है. निर्माताओं को पूरा विश्वास है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में आग लगा देगी.
यदि आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ी है, एक-दूसरे से बात भी कम होती है,…
मिस युनिव्हर्स इंडिया स्पर्धेत पहिली ट्रान्स वुमन म्हणून सहभागी होत नव्या सिंगने इतिहास रचला आहे…
काल म्हणजेच २४ सप्टेंबर रोजी बॉलिवूड अभिनेत्री परिणीती चोप्रा आणि आम आदमी पार्टीचे नेते राघव…
जब घर का ताला लगा और मैं अपने नौकर को जेनी के बारे में कुछ…
बॉलिवूडचा अष्टपैलू अभिनेता अजय देवगण गेल्या 33 वर्षांपासून चित्रपटसृष्टीत आपला ठसा उमटवत आहे. अजयने आपल्या…
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा (Pareeniti Chopda) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Aam…