Entertainment

टाइगर के साथ फिल्म करने के लिए रितिक रोशन ले रहे हैं इतने करोड़ (Hrithik Roshan has been paid a massive for his film with Tiger Shroff?)

तक़रीबन दो साल के लंबे गैप के बाद रितिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्मों में वापसी के  लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म सुपर 30 (Super 30) 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म के बाद रितिक दूसरी फिल्म की तैयारी में जुट जाएंगे. डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बननेवाली इस फिल्म में रितिक के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नज़र आनेवाले हैं. जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तब से यह चर्चा में है. बॉलीवुड के दो जबर्दस्त डांसिंग स्टार्स को पहली बार एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बहुत से लोग उत्सुक हैं. हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी फिक्स नहीं हुआ है, लेकिन यह फिल्म टोटल एक्शन मूवी होगी और इसका निर्माण बहुत बड़े स्तर पर किया जाएगा. इस फिल्म का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स करेगी.

एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, इस फिल्म में काम करने के लिए रितिक को भारी-भरकम पैसे मिल रहे हैं. हालांकि रितिक ने बहुत लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है, लेकिन उनका स्टारडम अभी कम नहीं हुआ है. सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को 48 करोड़ रुपए मिल रहे हैं.

रितिक रोशन से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म के लिए रितिक को 48 करोड़ ऑफर किया गया है. यह एक कंप्लीट एक्शन मूवी होगी और हॉली़डे के दौरान रिलीज़ किया जाएगा. वैसे तो बहुत-से सुपरस्टार फिल्म की प्रॉफिट में हिस्सा मांगते हैं, जबकि रितिक फिल्म के लिए फीस चार्ज करते हैं. सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को भी अच्छी-खासी रकम मिली है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स को फीस को लेकर कोई चिंता नहीं है, क्योंकि रितिक की फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलती है. उनकी फिल्मों के सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी अपेक्षाकृत महंगे दाम पर बिकते हैं, इसलिए प्रोड्यूसर्स को पूरा विश्वास है कि उनका रकम वसूल हो जाएगा. इस फिल्म में लीड रोल के लिए वाणी कपूर को साइन किया गया है. निर्माताओं को पूरा विश्वास है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में आग लगा देगी.

ये भी पढ़ेंः Happy Birthday Shilpa Shetty: जन्मदिन पर पति राज कुंद्रा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, देखें शिल्पा के कुछ हॉट पिक्स (Happy Birthday Shilpa Shetty)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli