Entertainment

टाइगर के साथ फिल्म करने के लिए रितिक रोशन ले रहे हैं इतने करोड़ (Hrithik Roshan has been paid a massive for his film with Tiger Shroff?)

तक़रीबन दो साल के लंबे गैप के बाद रितिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्मों में वापसी के  लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म सुपर 30 (Super 30) 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म के बाद रितिक दूसरी फिल्म की तैयारी में जुट जाएंगे. डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बननेवाली इस फिल्म में रितिक के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नज़र आनेवाले हैं. जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तब से यह चर्चा में है. बॉलीवुड के दो जबर्दस्त डांसिंग स्टार्स को पहली बार एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बहुत से लोग उत्सुक हैं. हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी फिक्स नहीं हुआ है, लेकिन यह फिल्म टोटल एक्शन मूवी होगी और इसका निर्माण बहुत बड़े स्तर पर किया जाएगा. इस फिल्म का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स करेगी.

एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, इस फिल्म में काम करने के लिए रितिक को भारी-भरकम पैसे मिल रहे हैं. हालांकि रितिक ने बहुत लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है, लेकिन उनका स्टारडम अभी कम नहीं हुआ है. सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को 48 करोड़ रुपए मिल रहे हैं.

रितिक रोशन से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म के लिए रितिक को 48 करोड़ ऑफर किया गया है. यह एक कंप्लीट एक्शन मूवी होगी और हॉली़डे के दौरान रिलीज़ किया जाएगा. वैसे तो बहुत-से सुपरस्टार फिल्म की प्रॉफिट में हिस्सा मांगते हैं, जबकि रितिक फिल्म के लिए फीस चार्ज करते हैं. सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को भी अच्छी-खासी रकम मिली है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स को फीस को लेकर कोई चिंता नहीं है, क्योंकि रितिक की फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलती है. उनकी फिल्मों के सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी अपेक्षाकृत महंगे दाम पर बिकते हैं, इसलिए प्रोड्यूसर्स को पूरा विश्वास है कि उनका रकम वसूल हो जाएगा. इस फिल्म में लीड रोल के लिए वाणी कपूर को साइन किया गया है. निर्माताओं को पूरा विश्वास है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में आग लगा देगी.

ये भी पढ़ेंः Happy Birthday Shilpa Shetty: जन्मदिन पर पति राज कुंद्रा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, देखें शिल्पा के कुछ हॉट पिक्स (Happy Birthday Shilpa Shetty)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

क्या ख़तरे में है आपका रिश्ता? (Is Your Relationship In Trouble?)

यदि आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ी है, एक-दूसरे से बात भी कम होती है,…

September 25, 2024

नव्या सिंग ठरली मिस युनिव्हर्स इंडिया स्पर्धेत सहभागी होणारी पहिली ट्रान्स वुमन! (Navya Singh Makes History As The First Ever Trans Woman Participant In Miss Universe India)

मिस युनिव्हर्स इंडिया स्पर्धेत पहिली ट्रान्स वुमन म्हणून सहभागी होत नव्या सिंगने इतिहास रचला आहे…

September 25, 2024

 परिणिती चोप्रा आणि राघव चड्ढा यांच्या लग्नाला १ वर्ष पूर्ण, अभिनेत्री शेअर केले लग्नाच्या वाढदिवसाचे फोटो(Parineeti Chopra and Raghav Chadha Celebrate Their First Wedding Anniversary )

काल म्हणजेच २४ सप्टेंबर रोजी बॉलिवूड अभिनेत्री परिणीती चोप्रा आणि आम आदमी पार्टीचे नेते राघव…

September 25, 2024

कहानी- भाषा (Short Story- Bhasha)

जब घर का ताला लगा और मैं अपने नौकर को जेनी के बारे में कुछ…

September 25, 2024

 फसवल्याचे आरोप लावल्यावर अजय देवगणने या अभिनेत्रीला म्हटलेलं मेंटल (When Ajay Devgn Called This Top Actress Mental After Accusing Her of Cheating)

बॉलिवूडचा अष्टपैलू अभिनेता अजय देवगण गेल्या 33 वर्षांपासून चित्रपटसृष्टीत आपला ठसा उमटवत आहे. अजयने आपल्या…

September 25, 2024
© Merisaheli