Entertainment

Happy Birthday सोनम कपूर, पॉकेटमनी के लिए वेट्रेस तक बनीं, जानिए सोनम से जुड़ी कुछ ऐसी ही अनकही बातें (Happy Birthday Sonam Know Interesting Facts About Her)

आज सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का जन्मदिन (Birthday) है. आज वे अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 9 जून 1985 को बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर हुआ था. हाल ही में सोनम ने शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की. उनकी शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद अहूजा से हुई है.

वैसे तो सोनम एक स्टारकिड हैं, जिसके कारण उनके बारे में लोगों को बहुत कुछ पता है, लेकिन सोनम के जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातें है, जो बहुत कम लोग जानते हैं. आइए उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनके बारे में कुछ ऐसी ही अनकही बातें जानते हैं.

  1. सोनम को डांस बहुत पसंद है. वे एक ट्रेंड कथक और लैटिन डांसर हैं.
  2. टीनएज से ही सोनम डायबिटीज़ से पीड़ित हैं. यही वजह है कि स्वस्थ रहने के लिए उन्हें हेल्दी भोजन करने के साथ ही रोज़ाना  इंसुलिन के इंजेक्शन लेने पड़ते हैं.
  3. स्टार किड होने के बावजूद सोनम ने पॉकेटमनी के लिए पढ़ाई के दौरान सिंगापुर में वेट्रेस का काम किया है.
  4. 16 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने एंबिशन नामक कविता लिखी थी, जिसे उन्होंने अपने जीवनसाथी को देने का निर्णय किया था.
  5. एक्टिंग करने से पहले सोनम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट काम किया था.
  6. ओवरवेट होने के कारण सोनम को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन डेढ़ साल की कोशिश के बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए राजी कर लिया.
  7. फिल्म में डेब्यू के बाद सोनम ने पहली बार अपने पैसों से डिज़ाइनर बैग खरीदा. इसके पहले सोनम ने अपने पैरेंट्स के पैसों से कभी डिज़ाइनर आइटम्स नहीं
    खरीदा था.
  8. फिल्मों में प्रवेश करने से पहले सोनम का अफेयर डच लड़के से था. जिससे बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.
  9. फिल्म आयशा की शूटिंग के दौरान सोनम की अपने को-स्टार अभय देयोल से साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उनके साथ भविष्य में कभी काम न करने का फैसला किया.
  10.  सोनम बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की कज़िन हैं. सोनम की मां सुनीता कपूर सिंधी है और उनका रिश्ता रणवीर सिंह के परिवार से जुड़ा है.
  11. सोनम को एक्रोफोबिया (ऊंचाई से डर) था, जिस पर उन्होंने न्यूजीलैंड में स्काईडाइविंग करके काबू पा लिया.
  12. सोनम को किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है. उन्हें कंरेट अफेयर्स व पॉलिटिक्स की भी अच्छी जानकारी है.
  13. सलमान ख़ान स्टारर फिल्म प्रेम रतन धन पायो सोनम की सबसे ज़्यादा पैसे कमानेवाली फिल्म थी.
  14. फिल्म नीरजा में सोनम की एक्टिंग को बहुत सराहा गया. इस फिल्म को दर्शकों व क्रिटिक्स दोनों का प्यार मिला.
Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

जान्हवी कपूरच्या ‘उलझ’ चित्रपटाचा जबरदस्त टीझर रिलीज (Ulajh Teaser Released)

'धडक' चित्रपटातून बॉलिवूडमध्ये डेब्यू केलेल्या जान्हवी कपूरची सध्या सोशल मीडियावर जोरदार चर्चा होत आहे. ती…

April 18, 2024

कहानी- सफलता की गूंज‌…  (Short Story- Saflta Ki Goonj…)

आज भी उसके कानों में अपनी देवरानी के शब्द गूंज रहे थे, "पता नहीं कैसी…

April 18, 2024

शिल्पा शेट्टीचा पती राज कुंद्राची ९८ कोटींची संपत्ती इडीकडून जप्त, काय आहे संपूर्ण प्रकरण (Ed Attaches Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Properties Worth Rs 98 Crores)

शिल्पा शेट्टीचा पती, उद्योगपती आणि अभिनेता राज कुंद्रा पुन्हा एकदा मोठ्या अडचणीत सापडला आहे. बिटकॉइन…

April 18, 2024

टेलिव्हिजनवर गाजलेल्या अरुण गोविल आणि दीपिका चिखलिया या जोडीचं आता मराठी सिनेविश्वात पदार्पण (Arun Govil And Deepika Chikhalia Will Play Key Roles In Vir Murarbaji Movie)

३०-३५ वर्षांपूर्वी प्रदर्शित झालेली रामायण मालिका आजही तितकीच हिट आहे. या मालिकेत राम-सीतेची भूमिका साकारलेल्या…

April 18, 2024

चंपी… गुणाची की… (Champi… Gunachi Ki…)

चंपी… हेड मसाज ही लाख दुखो की एक दवा हैं…असं म्हणतात. ते खोटं नाही पण…

April 18, 2024
© Merisaheli