पलक तिवारी अब महज़ श्वेता तिवारी की बेटी के तौर पर नहीं जानी जातीं, बल्कि उन्होंने अपना अलग मुक़ाम बनाया है. बॉलीवुड में डेब्यू और बड़े ब्रांड्स एंडॉर्स करने से लेकर वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफ़ी खबरों में रहती हैं.
पलक को अक्सर सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट किया जाता है. वो अक्सर कोशिश करती हैं कि मीडिया के कैमरों में क़ैद न हों लेकिन दोनों को कई बार साथ-साथ कैप्चर किया जा चुका है. हालांकि दोनों के पैरेंट्स ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है पर हां अब पलक के पापा राजा चौधरी का रिएक्शन ज़रूर आया है.
एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में राजा ने इब्राहिम और पलक के रिश्तों पर खुलकर कहा. राजा ने कहा वो अब छोटी बच्ची से बड़ी हो चुकी है. इस उम्र में बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता आ जाती है और अगर वो ख़ुश है तो मैं भी ख़ुश हूं. हां वो दुखी होती है तो मैं भी दुखी हो जाता हूं. उसे पता है उसे क्या करना है. वैसे भी श्वेता ने अच्छी परवरिश दी है बच्चों को.
अपनी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी की खूब प्रशंसा की राजा ने. उन्होंने कहा कि एक बिज़ी और सिंगल मदर होने के बाद भी उसने बच्चों की अच्छी परवरिश की है. उससे अच्छी परवरिश भला कौन दे सकता था. अगर किसी ने कोई अच्छा काम किया है तो उसे उसका क्रेडिट तो मिलना ही चाहिए. श्वेता ने बहुत अच्छे तरीक़े से बच्चों को पाला है.
बता दें कि राजा और श्वेता कि शादी 1998 में हुई थी और साल 2007 में दोनों का तलाक़ हो गया था. राजा काफ़ी समय तक पलक से मिले नहीं थे लेकिन अब वो अपनी बेटी से मिलते हैं और श्वेता की भी खूब तारीफ़ करते हैं.
"… निष्ठा, यह हमारा स्कूल का आख़िरी साल है. ये दिन लौट कर नहीं आएंगे.…
आज की तारीख़ में हर जगह फ़िल्म एनिमल की ही चर्चा हो रही है. फ़िल्म…
अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे रेड…
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फेमस कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम…
रुबिना दिलैक तिच्या गरोदरपणाच्या नवव्या महिन्यात आहे. लवकरच रुबिना आणि अभिनव शुक्ला त्यांच्या बाळाचे स्वागत…