Categories: FILMEntertainment

‘मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूँ माई बेबी’ जैकलीन फर्नांडिस के लिए फिर उमड़ा सुकेश चंद्रशेखर का प्यार, अपने जन्मदिन पर जेल से लेटर लिखकर कही दिल की बात (‘I am missing you my Baby’ Sukesh Chandrasekhar Again Writes Letter to Jacqueline Fernandez, Showers Love On Actress)

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लंबे समय से कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से अपने रिलेशनशिप को लेकर मुसीबतों से घिरी हुई हैं. 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) का आरोपी सुकेश फिलहाल जेल में बंद है और जेल से ही चिट्ठी लिखकर आए दिन एक्ट्रेस पर प्यार उडेलता (Sukesh showers love on Jacqueline) रहता है. एक बार फिर सुकेश ने जैकलीन को चिट्ठी लिखकर याद किया और बताया है कि वो उन्हें कितना मिस कर रहा है.

दरअसल सुकेश ने ये चिट्ठी अपने जन्मदिन के मौके पर लिखी (Sukesh writes letter to Jacqueline) है और एक्ट्रेस पर खूब सारा प्यार लुटाया है. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, “माई बुम्मा, मैं तुमको अपने बर्थडे पर बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं. मेरे बता नहीं सकता, लेकिन मैं जानता हूं मेरे लिए तुम्हारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा. तुम्हारा प्यार सिर्फ मेरे लिए है. मैं तुम्हारी एनर्जी को मिस कर रहा हूं. तुम्हारे प्यारे से दिल में क्या है, इसका किसी को सबूत की जरूरत नहीं है.”

सुकेश ने आगे लिखा है, “तुम जानती हो मैं तुमको कितना प्यार करता हूं मेरी बोटा बुम्मा. तुम्हारे प्यार का कोई मोल नहीं है, मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन गिफ्ट यही है. लव यू माइ बेबी, अपना दिल मुझको देने के लिए शुक्रिया.”

ये पहली बार नहीं है जब सुकेश ने जैकलीन के लिए लव लेटर लिखा हो. इससे पहले भी कई बार चिठ्ठी लिखकर वो जैकलीन के लिए अपने दिल की बात कह चुका है और सुखियां बंटोर चुका है. होली पर भी उसने ख़ासकर जैकलीन को चिठ्ठी लिखकर होली विश किया था और आई लव यू कहा था.

बता दें कि 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया है और कई बार उनसे पूछताछ भी कर चुकी है. हालांकि जैकलीन ने हमेशा ही सुकेश संग अपने रिश्तों से इंकार किया है, जैकलीन सुकेश पर खुद की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप भी लगा चुकी हैं, लेकिन अब तक की जाँच के अनुसार सुकेश जैकलीन के अलावा नोरा फतेही को भी महंगे-महंगे गिफ्ट दिया करता था. ईडी ने बताया है कि सुकेश ने जैकलीन और उसके परिवार पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli