Categories: FILMEntertainment

फैमिली एलबम से तस्वीरें शेयर कर सोनम कपूर ने किया मम्मी को बर्थडे विश, नानी सुनीता कपूर की गोद में नज़र आए वायु, अनिल और रिया कपूर ने भी दी उन्हें जन्मदिन की बधाई (Sonam Kapoor Wishes Mom On B’day With Pics From Family Album, Vayu Spotted Too, Anil And Rhea Kapoor Also Wish Her)

आज सोनम और रिया कपूर की मम्मी और अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर का जन्मदिन है. इस अवसर पर सोनम कपूर और अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. फिल्ममेकर रिया कपूर ने अपनी मम्मी के बर्थडे की ख़ुशी पर अपनी नई  फिल्म को शूटिंग शुरू की है.

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने मम्मी सुनीता कपूर को एक स्वीट सा नोट लिखकर उनको जन्मदिन विश किया है. इस स्वीट से नोट में सोनम ने अपनी मम्मी को बेस्ट नानी बताया है. साथ में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली एलबम में से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. एलबम की इस सीरीज़ में से एक फोटो में सुनीता कपूर अपने पोते वायु को अपनी बाहों में पकड़े हुए नज़र आ रही है. साथ में एक पुरानी फोटो भी है, जिसमें सुनीता ने सोनम को अपनी बाहों में पकड़े हुए दिखाई दे रही है.

 इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे ममा. लव यू मोस्ट. आपकी गोद में बैठकर, आपके प्यार और केयर से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं. मैं आपकी प्रजेंस को हमेशा एक छोटे बच्चे की तरह फील करूंगी और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. लव यू मम्मा. #bestnani #bestdogmom #bestmom #supermom #spiritualgangster #hostesswiththemostess #wifegoals #momgoals.”

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए वाइफ सुनीता कपूर को बर्थडे विश किया. अनिल कपूर ने लिखा-  मेरी खूबसूरत पत्नी! सुनीता, तुम्हारे साथ लाइफ किसी ड्रीम से कम नहीं रही. एक ड्रीम जो मैं हर दिन जीने के लिए खुद को लकी मानता हूँ. थैंक यू माय ड्रीम/माय ड्रीम पार्टनर/ फ्रेंड/वाइफ/गर्ल और फॉरएवर… थैंक यू जन्मदिन मुबारक हो माय लव! @ kapoor.sunita,” साथ में अनिल ने कई हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.

मम्मी सुनीता कपूर के बर्थडे के इस अवसर पर प्रोडूसर और स्टाइलिश रिया कपूर ने अपनी नई फिल्म ‘द क्रू’ की शूटिंग शुरू की है.रिया विश करते हुए लिखा – क्या यही है रियल लाइफ? पहला दिन- मेरी नानी के आशीर्वाद के साथ @kapoor.sunita के जन्मदिन पर! जन्मदिन मुबारक हो माँ. मैं तुम्हारे बिना यहाँ नहीं हो सकती! आई लव यू.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli