Entertainment

‘मैं अपनी कहानी का खुलासा करने के लिए तैयार हूं…’ आसिम रियाज की एक्स गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाई हलचल (‘I Am Ready to Reveal My Story…’ Asim Riaz’s Ex-Girlfriend Himanshi Khurana’s Cryptic Post Creates Stir)

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss) में नजर आ चुके आसिम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों अपने बर्ताव को लेकर लोगों के निशाने पर हैं और हर तरफ उनकी जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, जब से उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi) में होस्ट रोहित शेट्टी और शो के क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी की है, तब से उनकी जमकर आलोचना हो रही है. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि धर्म के कारण आसिम रियाज और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपनी राहें एक-दूसरे से हमेशा-हमेशा के लिए अलग कर लीं. अब उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना का एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अपनी कहानी का खुलासा करने के लिए तैयार हूं.

जी हां, आसिम रियाज की एक्स-गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके कहा है कि अब उनकी स्टोरी बताने का समय आ गया है. बता दें कि पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना पहली बार ‘बिग बॉस 13’ में ही आसिम रियाज से मिली थीं और बिग बॉस के घर में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. कुछ समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: ‘मजहब के लिए हम दोनों ने साथ मिलकर किया प्यार को कुर्बान’- धर्म के लिए ब्रेकअप करने पर ट्रोल हुईं हिमांशी खुराना तो बॉयफ्रेंड आसिम रियाज ने फाइनली तोड़ी चुप्पी (Asim Riaz finally reacts to breakup with Himanshi Khurana: We sacrificed our love for our respective religious beliefs)

दरअसल, हिमांशी ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, क्योंकि अतीत में शहनाज गिल के साथ उनका झगड़ा हुआ था. बिग बॉस 13 में हिमांशी को देखने के बाद शहनाज गिल टूट गई थीं, लेकिन बाद में होस्ट सलमान खान ने हिमांशी को इसके लिए जमकर फटकार भी लगाई थी.  

बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना को देखते ही आसिम रियाज अपना दिल हार बैठे थे और उन्होंने अपने प्यार का इजहार करने में जरा भी देरी नहीं की. आसिम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार कर दिया था, लेकिन उन्हें लेकर हिमांशी श्योर नहीं थीं, फिर बाद में उनके दिल में भी आसिम के लिए फीलिंग्स जागने लगीं और उन्होंने इस रिश्ते को कुबूल कर लिया.

हालांकि शो के खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच प्यार भरा रिश्ता कायम रहा, उन्हें कुछ म्यूजिक वीडियो में भी साथ देखा गया, लेकिन साल 2023 में अचानक से दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं और उनके चाहने वालों का दिल एक झटके में टूट गया. बताया गया कि दोनों के बीच धर्म को लेकर आपसी मतभेद होते थे, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप में खटास आ गई. यह भी पढ़ें: हिमांशी खुराना ने तोड़ा बॉयफ्रेंड आसिम रियाज संग रिश्ता, खुद पोस्ट शेयर कर किया ब्रेकअप का ऐलान, बोलीं- धर्म की वजह से दी प्यार की कुर्बानी (Himanshi Khurana announces breakup with Asim Riaz, says- We are sacrificing our love for different religious beliefs)

गौरतलब है कि हिमांशी से अलग होने के बाद आसिम रियाज ब्रेकअप की खबरों पर चुप रहे, लेकिन हिमांशी के खिलाफ जब हेट मैसेजेस आने लगे तब जाकर उन्होंने इस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने और हिमांशी ने मजहब के लिए अपने रिश्ते को कुर्बान किया है और ये फैसला दोनों ने मिलकर लिया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

शॉर्ट हाइट वाले ना करें ये  फैशन मिस्टेक्स (Short Height People Should Not Make These Fashion Mistakes)

अगर आपकी हाइट कम है और आप शॉपिंग करते समय अक्सर कंफ्यूज़ हो जाती हैं…

September 10, 2024

लालबागच्या राजाच्या दर्शनाला पोहचले वरुण धवन आणि एटली (Varun Dhawan, Atlee seek blessings at Lalbaugcha Raja)

अभिनेता वरुण धवन, चित्रपट निर्माता ॲटली आणि दिग्दर्शक मुराद खेतानी त्यांच्या आगामी 'बेबी जॉन' चित्रपटाच्या…

September 10, 2024

प्रत्येक स्त्रीने पाहिले पाहिजेत असे १० स्त्री प्रधान चित्रपट (10 Women Oriented Bollywood Films Every Woman Should Watch)

महिलांच्या समस्यांवर भाष्य करणारे अनेक स्त्री प्रधान चित्रपट, अनेक भाषांतून काढले गेले आहेत. महिलांनी त्यांच्यासाठीच…

September 10, 2024

रेमोला हृदयविकाराचा झटका आला तेव्हा त्याचा विश्वासच बसला नव्हता (Director Remo D’souza Was Laughing When Doctor Told Him About Heart Attack)

दिग्दर्शक-कोरियोग्राफर रेमो डिसूझाला (५०) ४ वर्षांपूर्वी हृदयविकाराचा झटका आला होता. नुकत्याच एका मुलाखतीत दिग्दर्शकाने त्यावेळचा…

September 10, 2024
© Merisaheli