ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से लोगों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट करती रहती हैं, पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां का बीमारी के बाद निधन (Rakhi Mother Death) हो गया है. पहले पापा और अब मां को खोने के बाद राखी टूट गई हैं और उनका रो रोकर (Rakhi Sawant cries inconsolably) बुरा हाल है.
राखी सावंत (Rakh Sawant) ने मराठी बिग बॉस से बाहर आने के बाद ही जनवरी में अस्पताल से एक वीडियो बनाकर बताया था कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर हो गया है जो कि किडनी और लंग्स में फैल चुका है. तब से लगातार राखी हॉस्पिटल से मां का वीडियो शेयर कर इनकी हेल्थ अपडेट देती थीं. और अब जबकि उनकी मां की डेथ हो चुकी है तो राखी ने हॉस्पिटल से मां के अंतिम पलों का वीडियो (Rakhi Sawant mothers last video) शेयर किया है और बताया है कि आखिरी पलों में उनकी मां की हालत कैसी थी.
राखी ने मां के अंतिम पलों का वीडियो शेयर करते हुए है, “आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा. आई लव यू मां. आपके बिना कुछ नहीं रहा. अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां. अब मैं क्या करूं मां. कहां जाऊं.”
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी की मां हॉस्पिटल के बेड पर पड़ी ज़िंदगी और मौत से स्ट्रगल कर रही हैं. वो एक एक सांस मुश्किल से ले पा रही हैं और पास में ज़मीन पर बैठी राखी मां को ऐसे हाल में देखकर फुट फुट कर रो रही हैं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स उनके इस वीडियो पर कमेंट करके शोक व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं.
बता दें कि के यानी 28 जनवरी की रात 8 बजे राखी सावंत की मां ने आखिरी सांस ली. मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हुआ. जब तक वह अस्पताल में भर्ती रहीं, राखी सावंत ने उनके ठीक होने की दुआ की और लोगों से भी ऐसा करने की अपील करती रहीं. लेकिन आखिरकार वो मां को बचा नहीं पाईं. राखी मां के बेहद करीब थीं. उनके जाने से वह अब अकेली हो गई हैं और उनका रो रोकर बुरा हाल है और उन्हें संभालना भी मुश्किल हो रहा है.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…