Entertainment

‘आज भी डैड का लास्ट कॉल मिस करने का पछतावा’, पापा ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुईं रिद्धिमा, बोलीं – वो पापा का आखिरी कॉल था, इसके बाद वो बात नहीं कर पाए (‘I regret missing his last call’ -Riddhima Kapoor gets emotional remembering her father Rishi kapoor, Says- That was his last call, I wish I had taken that)

30 अप्रैल को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को इस दुनिया को अलविदा कहे 4 साल हो जाएंगे. उन्हें खोने के दुख से कपूर फैमिली अब तक नहीं उबर पाई है. खासकर ऋषि की बेटी रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) पापा को बहुत मिस करती हैं. उन्हें आज भी इस बात का सबसे ज़्यादा दुख है कि वे उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं. यहां तक कि उन्होंने अपने पापा की आखिरी कॉल भी मिस कर दी थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार उन्होंने इस बारे में खुलकर (Riddhima Kapoor remembers her father) बात की.

काश मैंने उनकी कॉल उठा ली होती!

रिद्धिमा और उनके पति भरत साहनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पर्सनल लाइफ, मॉम नीतू कपूर (Neetu Kapoor), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और पापा ऋषि कपूर के बारे में काफी बातचीत की. रिद्धिमा ने बताया कि  आज भी उनके पापा का आखिरी कॉल मिस होने का उन्हें कितना अफसोस है.  “उनकी डेथ से दो दिन पहले उन्होंने मिस्ड कॉल दी थी, पर हमारी बात नहीं हो पाई. उनका वो मिस कॉल अब भी मेरे फोन में है. वह उनकी आखिरी मिस्ड कॉल थी… काश मैंने कॉल उठा ली होती. इसके बाद मैंने उनको फोन किया लेकिन वह बात नहीं कर पाए, क्योंकि हॉस्पिटल में थे और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. उनका वह मिस्ड कॉल मैंने स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लिया, क्योंकि उस वक्त उन्होंने मुझसे बात करने के लिए आखिरी बार कॉल किया था.”

हम किसी अपने को खोने के लिए प्रिपेयर नहीं होते, कभी नहीं होते

रिद्धिमा ने बताया कि जब ऋषि कपूर के डेथ की न्यूज उन्हें मिली तो उन पर क्या बीती थी, “मुझे याद है सुबह 7.30 को रणबीर और मॉम का कॉल आया और उन्होंने बताया डैड के बारे में. मैं पूरी तरह शॉक में थी. मुझे उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करूं. ये सच है कि हम पहले से जानते थे कि हम पापा को खोनेवाले हैं. लेकिन हम किसी अपने को खोने के लिए प्रिपेयर नहीं होते, कभी नहीं होते. मैं इस कॉल के लिए रेडी नहीं होते. मॉम का कॉल आने के बाद मैं बस यही सोचती रही कि उनके पास कैसे पहुंचूं, क्योंकि कोविड लॉकडाउन की वजह से ट्रैवलिंग भी मुश्किल थी, मेरे पास रोने का टाइम भी नहीं था, क्योंकि मेरा मुंबई पहुंचना, उस समय फैमिली के साथ रहना भी बहुत जरूरी था.” 

हम दोनों को एक दूसरे को संभालना था. हम अपने रूम में जाते, रोते और बाहर आकर नॉर्मल बिहेव करने की कोशिश करते

ऋषि कपूर के निधन के एक दिन बाद रिद्धिमा मुंबई पहुंच पाई थीं, क्योंकि तब सारी फ्लाइट्स भी बंद थीं. इसलिए वो पापा को आखिरी बार देख भी नहीं पाईं. उस समय उनकी फैमिली को दुखी न दिखने पर बुरी तरह ट्रोल भी किया गया था. रिद्धिमा ने इस बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि “यह उनकी जिंदगी का सबसे खराब फेज था लोग नहीं जानते हैं कि हम पर क्या बीती. उस समय मैं मॉम के लिए स्ट्रॉन्ग होने की कोशिश कर रही थी, मॉम मेरे लिए स्ट्रॉन्ग होने की कोशिश कर रही थीं. हम दोनों को एक दूसरे को संभालना था. हम अपने रूम में जाते, रोते और बाहर आकर नॉर्मल बिहेव करने की कोशिश करते, कि चलो मम्मा आज कोई मूवी देखते हैं. हम दोनों ही नॉर्मल दिखने की कोशिश करते थे, लेकिन दोनों ही नॉर्मल नहीं थे. मैंने अपना फादर खोया था, उन्होंने अपना हसबैंड खोया था. मेरी एक ही कोशिश होती थी कि मॉम को खुश कैसे रखूं. मैं रिलेटिव्स घर पर बुलाती थी, इवनिंग्स प्लान करती थी, पर सब कुछ इतना ईजी नहीं था.”

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था. उस वक्त कोविड की वजह से लॉकडाउन था. रिद्धिमा पापा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं और आलिया भट्ट ने उन्हें फेसटाइम पर ऋषि कपूर के आखिरी दर्शन करवाए थे. ये बेहद इमोशनल मोमेंट था, लेकिन इस बात को लेकर कपूर फैमिली को लंबे समय तक ट्रोल किया गया.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- तुम्हें कुछ नहीं पता (Short Story- Tumhe Kuch Nahi Pata)

"शार्प माइंड है. अपनी उम्र के बच्चों से कहीं ज़्यादा जानकार है, लेकिन मेरे लिए…

April 26, 2024

सख्खी बहिणच झाली सवत, एकेकाळी बॉलिवूड गाजवलेली अभिनेत्री शेवटच्या काळात पडलेली एकटी ( Bollywood Actress Lalita Pawar Sister Cheat Her And Married With Her Husband Know Her struggle Story)

ललिता पवार यांनी वयाच्या अवघ्या ९ व्या वर्षी अभिनयाला सुरुवात केली. तिने तिच्या कारकिर्दीत सहाय्यक…

April 26, 2024

कोंकणा सेन शर्मा या अभिनेत्याला करतेय डेट? (Rumours Of Konkona Sen Sharma Dating Amol Parashar)

बॉलिवूडमध्ये आपल्या दमदार अभिनयातून अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा हिने प्रेक्षकांच्या मनावर छाप पाडली आहे. कायमच…

April 26, 2024

The Matchmakers

“I don’t want to listen to another word,” shouted Anju. “I just won’t do it.”…

April 26, 2024

अनाथ अर्शद वारसीने ट्रेन मध्ये विकलेली सौंदर्य प्रसाधने, अशी मिळली बॉलीवूड मध्ये एंट्री ( Arshad Warsi saled cosmetics in the train at his childhood)

अर्शद अगदी लहान वयातच अनाथ झाला होता. एकेकाळी मुंबईत जगण्यासाठी त्याला खूप संघर्ष करावा लागला.…

April 26, 2024
© Merisaheli