Entertainment

बचपन में मैं कई बार शारीरिक यातनाओं का शिकार हुईः कंगना रनौत (Kangana Ranaut Was Subjected To Physical Violence )

अभिनेत्री कंगना रनौत अपने दिल की बात कहने से पीछे कभी नहीं हटतीं. उन्हें जो सही लगता है, वे बेधड़क होकर बोल देती हैं. अपने इन्हीं बेबाक़ बयानों के कारण वे अक्सर विवादों में रहती हैं. वे ऐसे भी बयान दे देती हैं, जो कई बार इंडस्ट्रीवालों को पसंद नहीं आते. हालांकि उनकी इसी बेबाक़ी के कारण कई लोग उनकी आलोचना करते हैं, लेकिन एेसे लोग भी हैं जो कंगना के निडर अंदाज़ की तारीफ़े करते नहीं थकते.


हाल में एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि बहुत कम उम्र में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा था और वे अपनी हिम्मत और साहस के बल पर यहां तक पहुंच पाईं.


कंगना का अतीत बहुत बुरा था और उन्होंने अपने बूते पर बिना किसी मदद के इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. उन्होंने कहा,” परिस्थितियों ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है.” कंगना ने कहा ,” मेरे साथ जो कुछ हुआ वो नहीं होना चाहिए था, लेकिन उससे मैं और ज़्यादा मज़बूत हो गई. ” कंगना ने कहा कि बचपन की यातनाओं और कठिन परिस्थितियों ने उन्हें कठोर बना दिया.” कंगना ने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहती कि कोई ऐसी परिस्थिति से गुजरे.
आपको बता दें कि कंगना इन दिनों लंदन में मेंटल है क्या की शूटिंग कर रही है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है और इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार रॉव
भी हैं.
ये भी पढ़ेंः 
जानिए कहां शादी करने वाले हैं दीपिका-रणवीर?

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli