अभिनेत्री कंगना रनौत अपने दिल की बात कहने से पीछे कभी नहीं हटतीं. उन्हें जो सही लगता है, वे बेधड़क होकर बोल देती हैं. अपने इन्हीं बेबाक़ बयानों के कारण वे अक्सर विवादों में रहती हैं. वे ऐसे भी बयान दे देती हैं, जो कई बार इंडस्ट्रीवालों को पसंद नहीं आते. हालांकि उनकी इसी बेबाक़ी के कारण कई लोग उनकी आलोचना करते हैं, लेकिन एेसे लोग भी हैं जो कंगना के निडर अंदाज़ की तारीफ़े करते नहीं थकते.
हाल में एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि बहुत कम उम्र में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा था और वे अपनी हिम्मत और साहस के बल पर यहां तक पहुंच पाईं.
कंगना का अतीत बहुत बुरा था और उन्होंने अपने बूते पर बिना किसी मदद के इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. उन्होंने कहा,” परिस्थितियों ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है.” कंगना ने कहा ,” मेरे साथ जो कुछ हुआ वो नहीं होना चाहिए था, लेकिन उससे मैं और ज़्यादा मज़बूत हो गई. ” कंगना ने कहा कि बचपन की यातनाओं और कठिन परिस्थितियों ने उन्हें कठोर बना दिया.” कंगना ने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहती कि कोई ऐसी परिस्थिति से गुजरे.
आपको बता दें कि कंगना इन दिनों लंदन में मेंटल है क्या की शूटिंग कर रही है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है और इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार रॉव
भी हैं.
ये भी पढ़ेंः जानिए कहां शादी करने वाले हैं दीपिका-रणवीर?
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…
बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…
अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…
बिग बॉस 16 (Big Boss 16) से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले कंटस्टेंट…
बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)…
मुलांचं आरोग्य चांगले राहावं याकरिता आपण त्यांच्या खाण्यापिण्याबाबत जास्त दक्ष राहतो. त्यांच्या पोषणाकडे दुर्लक्ष होणार…