काफ़ी दिनों से सुनने में आ रहा है कि कसौटी ज़िंदगी की 2 की कमोलिका यानी हिना ख़ान और प्रेरणा शर्मा यानी एरिका फर्नांडिस के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं और वे दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.
इस बारे में हिना ख़ान से पूछे जाने पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये सब अफवाहें हैं. मुझसे इस बारे पूछने के लिए कई फोन कॉल्स आते हैं, लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं कहा. क्योंकि ये अफवाहें मुझे बकवास लगती हैं. मुझे इस सीरियल की शूटिंग करते हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं. किसी भी रिश्ते को पनपने में थोड़ा वक़्त तो लगता ही है. न ही मैं ख़ुद को किसी पर थोप सकती हूं और न ही कोई दूसरा मेरे साथ ऐसा कर सकता है.”
इस बारे में और बात करते हुए हिना ने कहा कि,”एरिका बहुत प्यारी लड़की है. सच कहो तो टीम का हर सदस्य बहुत अच्छा है. कभी-कभी हम किसी के साथ तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं और कभी थोड़ा वक़्त लगता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि भले ही दोनों लोग अच्छे हों, लेकिन वे एक-दूसरे के साथ घुल-मिल नहीं पाते. शादियां तक टूट जाती हैं.”
हिना ने कहा कि जहां तक एरिका की बात है, हम एक-दूसरे को 2-3 महीने से ही जानते हैं. शो के दूसरे एक्टर्स का एक-दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता है, क्योंकि वे एक-दूसरे के साथ ज़्यादा लंबे समय से काम कर रहे हैं. उनकी अच्छी यादें हैं. मैं यह समझती हूं. मैं और एरिका एक-दूसरे से बात करते हैं, लेकिन हम दोस्त नहीं हैं. शायद बीतते समय के साथ हमारे बीच दोस्ती भी हो जाए, लेकिन शायद ऐसा न हो पाए, क्योंकि एक-डेढ़ महीने बाद मैं इस शो से ब्रेक लेने वाली हूं.”
जहां हिना ने एरिका के साथ संबंधों पर अपनी राय रख दी, वहीं एरिका ने इस मामले में अभी भी चुप्पी साध रखी है. आपको बता दें कि दोनों की एक्ट्रेसेज़ कसौटी ज़िंदगी की 2 में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः HBD Alia Bhatt: आधी रात को दोस्तों और ब्वॉयफ्रेंड रणबीर के साथ आलिया ने मनाया बर्थडे, देखें पिक्स व वीडियो ( Happy Birthday Alia Bhatt: See Celebration Pics And Video)
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…