Beauty

5 ओकेज़न के लिए 5 मेकअप लुक्स (5 Different Makeup Looks For 5 Different Occasions)

5 ओकेज़न के लिए 5 मेकअप लुक्स (Different Makeup Looks) पाने के लिए आपको मेकअप की सही टेकनीक मालूम होनी चाहिए. परफेक्ट मेकअप करने और बेस्ट लुक पाने के लिए मेकअप किट में जो भी हो, उसे लगा लेना ही काफ़ी नहीं. आपको पता भी होना चाहिए कि आपको कब कैसा मेकअप करना है. 5 ओकेज़न के लिए 5 डिफरेंट मेकअप लुक्स पाने के लिए ट्राई करें हमारे बताए मेकअप टिप्स.

1) पार्टी मेकअप
* पार्टियों में मेकअप के साथ आप कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
* डार्क कलर्स इस्तेमाल करें. बहुत सारा शिमर शाइन अप्लाई करें. ड्रामैटिक लुक का चुनाव कर सकती हैं.
* लेकिन ध्यान रखें अगर आपको पार्टी में डांस भी करना है, तो बहुत हैवी मेकअप न करें.
* लॉन्ग लास्टिंग मेकअप पार्टियों के लिए अच्छा रहता है. आंखों का मेकअप हल्का रखते हुए होंठों को हाइलाइट करें. हॉट रेड या पिंक लिपस्टिक लगाएं.
* इवनिंग पार्टीज़ के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. इससे आप ग्लैमरस नज़र आएंगी.
* या फिर लिप मेकअप को सिंपल रखकर हैवी काजल लुक भी अपना सकती हैं.

2) डे टाइम मेकअप
* डे मेकअप के लिए हमेशा सॉफ्ट और नेचुरल लुक ही सिलेक्ट करें.
* मेकअप के डार्क शेड्स यूज़ न करें.
* टिंटेड मॉइश्‍चराइज़र अप्लाई करें.
* पीच, पिंक या लाइट ब्राउन आईशैडो से आंखों को हाइलाइट करें.
* काजल लगाएं. नेचुरल, पिंक या रेड लिप ग्लॉस लगाएं.

यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)

3) इंटरव्यू के लिए मेकअप
* सिंपल पॉलिश्ड लुक बेस्ट है.
* मेकअप मिनिमल ही रखें यानी कम से कम मेकअप करें.
* गहरे रंगों से बचें. फ्रेश व क्लीन लुक अपनाएं.
* मेकअप करने से पहले चेहरे को मॉइश्‍चराइज़ करें. शियर फाउंडेशन लगाएं.
* अपने कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ आईशैडो लगाएं.
* ब्रो लाइन पर हाईलाइटर लगाकर आईशैडो के साथ हल्का-सा स्मज कर दें.
* आईलाइनर और मस्कारा अप्लाई करें.
* लाइट शेड का लिप कलर लगाएं.

4) ऑफिस के लिए मेकअप
* ऑफिस मतलब नो मेकअप डे नहीं होता, ये बात ध्यान रखें.
* बल्कि सच्चाई तो ये है कि आप ख़ूबसूरत दिखेंगी, तभी आप में कॉन्फिडेंस भी आएगा.
* हां ऑफिस लुक के लिए मेकअप एकदम नेचुरल रखें. हैवी फाउंडेशन को तो भूल ही जाएं.
* कॉम्पैक्ट पाउडर, नेचुरल आईशैडो, मस्कारा, ब्लश और लिप ग्लॉस आपको प्रोफेशनल लुक देने के लिए काफ़ी हैं.
* ऑफिस पार्टीज़ के लिए मेकअप करते समय ब्लशर ज़रूर इस्तेमाल करें. ये आपको ड्रेसी और पॉलिश्ड लुक देगा.

यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)

5) नाइट पार्टी मेकअप
* बोल्ड आई मेकअप लुक अपनाएं.
* बेस मेकअप हैवी ही रखें.
* ब्राइट आईशैडो अप्लाई करें. ब्रो लाइन को ग्लिटरिंग हाइलाइटर से हाइलाइट करें.
* मस्कारा के डबल स्ट्रोक लगाएं और काजल लगाकर स्मज कर दें.
* स्मोकी आई मेकअप भी नाइट लुक के लिए ग्लैमरस लगता है.
* विंग्ड आई लाइनर ट्राई करें. कलर्ड आई लाइनर भी सिलेक्ट कर सकती हैं. साथ में ख़ूब सारा काज़ल लगाएं.
* पार्टी में जा रही हैं, तो मेकअप में शिमर-ग्लिटर ऐड करें. इससे परफेक्ट पार्टी लुक मिलेगा.
* शिमरी ब्लशर अप्लाई करें.
* नाइट लुक के लिए रेड या बेरी लिपस्टिक परफेक्ट होती है. आप चाहें, तो बोल्ड आईज़ के साथ न्यूड लिपस्टिक लुक भी ट्राई कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप (Best Indian Bridal Makeup Step By Step)

 

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

अख्ख बॉलिवूड आलंपण बेबो आली नाही, करीनाने सांगितलं द आर्जीसच्या स्क्रिनिंगला न जाण्याचे कारण (Kareena Kapoor Khan Wishes The Archies Team, Says- Misses Screening For THIS Reason)

चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…

December 6, 2023

आज महापरिनिर्वाण दिनाच्या निमित्ताने ‘महानिर्वाण’ चित्रपटाचा फर्स्ट लूक प्रदर्शित (First Look Of Marathi Film ” Mahaparinirvan” Released On The Occassion Of Mahaparinirvan Day, Today)

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…

December 6, 2023

‘फायटर’ चित्रपटातील ‘ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग’च्या भूमिकेतील अनिल कपूर यांचा फर्स्ट लूक रिलीज! (Anil Kapoor’s first look from Fighter released)

'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…

December 6, 2023

सैफ अली खानच्या पटौदी पॅलेसमधे झालं ‘ॲनिमल’चं शूटिंग (Shooting Of Animal Took Place In Saif Ali Khan Pataudi Palace)

अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…

December 6, 2023
© Merisaheli