सोशल मीडिया पर दो साल से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) एक दूसरे को डेट (Dating) कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने न तो पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार किया है और न ही डेटिंग की इन अफवाहों पर विराम लगाया है.
इब्राहिम अली खान और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी हाल ही में अबू जानी और इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में मिले थे. इस दीवाली पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
पेपराजी अकाउंट की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में पार्टी वेन्यू में खड़े इब्राहिम अली खान पेपराजी की तरफ चलते हुए आते हैं और उन्हे पोज देते हैं. इब्राहिम ब्लैक वेलवेट जैकेट और पैंट pahne हुए हैंडसम लग रहे हैं.
एक और क्लिप में पलक तिवारी अपनी कार से उतरती है और इब्राहिम की तरफ जाती हैं.
इब्राहिम जो विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया से बात कर रहे होते हैं.
पलक जैसे ही इब्राहिम के पास पहुंचती है तो इब्राहिम उनसे हाथ मिलाते हैं और साइड हग करते हैं.
पलक तमन्ना को हग करती है और इब्राहिम विजय को.
इस वीडियो के वायरल होने पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. अनेक बदन ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि दोनों ही क्यूट है और दोनों ही क्यूट दिख रहे हैं.
एक फैन ने लिखा है दोनों को साथ देखकर ऐसा लगता है जैसे वे एक दूसरे के लिए ही बने हैं.दूसरे फैन ने लिखा है कि दोनों साथ में परफेक्ट दिख रहे हैं. जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं.
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…