Entertainment

‘आपकी बेटी प्लेन क्रैश में मर गई…’ जब फोन कॉल पर तनुजा को मिली थी काजोल की मौत की खबर, ऐसा था रिएक्शन (‘Your Daughter Died in Plane Crash…’ When Tanuja Got News of Kajol’s Death on a Phone Call, This Was Her Reaction)

हिंदी सिनेमा में 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार काजोल (Kajol) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और उनका जलवा अब भी बरकरार है. काजोल की फिल्म ‘दो पत्ती’ हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस बीच काजोल ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां उनके साथ कृति सेनन, शहीर शेख और कनिका ढिल्लों जैसे सितारे भी नजर आए. इस अवसर पर काजोल ने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार उनकी मां तनुजा को फोन करके उनकी मौत की खबर दी गई थी. आइए जानते हैं यह किस्सा…

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के होस्ट कपिल शर्मा ने काजोल के साथ-साथ शो में आए बाकी के मेहमानों के साथ मजेदार सेगमेंट और दिलचस्प बातचीत की. इस दौरान कपिल ने काजोल से पूछा कि वो अपने बारे में अब तक सुनी सबसे अजीब अफवाह के बारे में बताएं. इस पर काजोल ने कहा कि मुझे कभी खुद गूगल करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि अगर यह अजीब होगा तो लोग मुझे खुद कॉल करेंगे या मुझे भेजेंगे कि देखो यह अजीब न्यूज निकली है. यह भी पढ़ें: ‘एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर…’ जब काजोल ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को शादी बचाने के लिए दी थी खास नसीहत (‘On Extra Marital Affair…’ When Kajol Gave Special Advice to Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai to Save Their Marriage)

कपिल ने पूछा कि ऐसी कौन सी खबर है जो अब तक सबसे अजीब लगी. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हर 5-10 साल में एक खबर आती है कि मेरी मौत हो गई है. सोशल मीडिया पर पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. एक बार तो किसी ने मेरी मां को फोन करके कहा कि प्लेन दुर्घटना में मेरी मौत हो गई है. काजोल ने कहा कि एक बार मेरी मां तनुजा को फोन पर बताया गया कि आपकी बेटी प्लेन क्रैश में मर गई, जिसे सुनकर मेरी मां सन्न रह गई थीं.

उन दिनों सोशल मीडिया का इतना चलन नहीं था, इसलिए मेरी मां को मेरे फोन तक का इंतजार करना पड़ा. हाल ही में ऐसा कई बार हो चुका है और एक बार तो मेरी मौत को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था. काजोल की बात सुनकर कृति सेनन अपना रिएक्शन देते हुए कहती हैं कि यह बहुत बुरा है और बहुत ज्यादा है, ऐसा नहीं होना चाहिए.

इसके अलावा कपिल ने काजोल से पूछा कि फिल्म में आप एक पुलिस वाली का किरदार निभा रही हैं तो क्या अजय सर ने आपको ‘आता माझी सटकली’ कहने को सिखाया था? कपिल के सवाल को सुनकर काजोल ने कहा कि उन्होंने अपने पति अजय से कोई सलाह नहीं ली है.

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अजय से सलाह क्यों नहीं ली? तो उन्होने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने ही उन्हें ‘सिंघम’ के लिए ट्रेनिंग दी थी. क्या आप भूल गए? काजोल ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए अजय को मराठी भाषा सीखने में मदद की और उनके किरदार को निखारने में भी उन्होंने मदद की. यह भी पढ़ें: काजोल या अजय, आखिर कौन है देवगन फैमिली का असली सिंघम? एक्टर की पत्नी ने दिया दिलचस्प जवाब (Kajol or Ajay, Who is The Real Singham of Devgn Family? Actor’s Wife Gave a Interesting Answer)

गौरतलब है कि फिल्म ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है, जो कृति सेनन के प्रोडक्शन ब्लू बटरफ्लाई के बैनर तले बनी पहली फिल्म है. कृति सेनन ने इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूस अपना डेब्यू किया है, जबकि टीवी के मशहूर एक्टर शहीर शेख की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

वैष्णोदेवी परिसरात मद्यप्राशन केल्याने ओरीसह आठ जणांविरुद्ध एफआयआर (Orry Allegedly Drinks Near Vaishno Devi Base Camp)

बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…

March 17, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेला दुसऱ्यांदा महामालिका पुरस्कार, तर ‘आता होऊ दे धिंगाणा’ ठरला सर्वोत्कृष्ट कथाबाह्य कार्यक्रम (Star Pravah Awards Presented : “Tharle Tar Mag” Serial Bags Best Series Award For The 2nd Year)

स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…

March 17, 2025

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025

कहानी- स्टडी टेबल (Short Story- Study Table)

कल रात बड़ी अच्छी सी पंक्तियां मन में आ रही थीं. बार-बार दोहराती रही सोचा…

March 17, 2025
© Merisaheli