शादी के दिन हर लड़की दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत दुल्हन नज़र आना चाहती है… और हमारे देश के हर धर्म के रीति-रिवाज़ों में इतनी विविधता है कि हर दुल्हन ख़ास और ख़ूबसूरत ही नज़र आती है. बॉलीवुड भी भारतीय शादियों की भव्यता से अछूता कहां रह पाया है. कई फिल्मों में अभिनेत्रियों ने दुल्हन बनकर आम महिलाओं को शृंगार के नए ट्रेंड्स सिखाए हैं. यदि आप भी बॉलीवुड अंदाज़ में दुल्हन बनना चाहती हैं, तो ये लुक्स ज़रूर ट्राई करें.
आमतौर पर महाराष्ट्रियन दुल्हन ग्रीन, यलो और गोल्डन कलर की साड़ी पहनती हैं. सिल्क की बॉर्डर वाली पैठणी साड़ी जिसके पल्लू में मोर, तोता आदि के मोटिफ बने हों महाराष्ट्रियन दुल्हन की ख़ास पहचान है. इस साड़ी को महाराष्ट्रियन महिलाएं ख़ास मौ़के पर पहनती हैं. पहले महाराष्ट्रियन दुल्हन नौवारी साड़ी पहनती थीं, अब बहुत कम महिलाएं नौवारी साड़ी पहनती हैं. ख़ासकर ग्रीन कलर की पैठणी साड़ी महाराष्ट्रियन दुल्हन की ख़ास पहचान है. हां, रिसेप्शन के लिए आजकल दुल्हन डिज़ाइनर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. ज्वेलरी में ख़ास महाराष्ट्रियन नथ, मंगलसूत्र, लक्ष्मीहार, मोहनमाळ, पाटली, चूड़ियां, बाजूबंद, मेखला आदि पारंपरिक गहने महाराष्ट्रियन दुल्हन को ट्रेडिशनल अंदाज़ देते हैं.
महाराष्ट्रियन दुल्हन के लाजवाब अंदाज़ में प्रियंका चोपड़ा नज़र आईं फिल्म कमीने में और असल ज़िंदगी में अभिनेत्री जिनेलिया डिसूज़ा भी महाराष्ट्रियन दुल्हन बनी हैं. दोनों अभिनेत्रियों के इस लुक को लोगों ने ख़ूब पसंद किया.
लहंगा-चोली मारवाड़ी दुल्हन का पारंपरिक पहनावा है. अब तो ज़्यादातर दुल्हन शादी के दिन लहंगा-चोली पहनना पसंद करती हैं. पारंपरिक भारतीय दुल्हनों की तरह मारवाड़ी दुल्हन का शादी का जोड़ा भी लाल रंग का होता है. कई लोग पिंक, ऑरेंज, ब्राइट यलो कलर पहनना भी पसंद करती हैं. जहां तक गहनों की बात है तो मारवाड़ी दुल्हनों के गहने बहुत ख़ास होते हैं. चोकर, शाही हार, मांगटीका (बोर), बड़ी गोल नथ, बाजूबंद, कंगन… मारवाड़ी दुल्हन तो जैसे गहनों में ही लिपटी होती है.
फिल्म जोधा-अक़बर में जोधा बनी ऐश्वर्या राय के गहनों को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया और कई दुल्हनों ने अपनी शादी में ऐसे ही गहने पहने.
पंजाबी दुल्हन शादी के दिन सुर्ख लाल रंग का हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला सलवार-कमीज़ पहनती हैं. इनका शादी का जोड़ा आमतौर पर पटियाला स्टाइल का होता है. पंजाबी दुल्हन शादी के जोड़े की तरह ही गहने भी हैवी पहनती हैं. नथ, मांगटीका, हार, चूड़ा, क्लीड़ा, गोल्डन पंजा… पंजाबी दुल्हन के ये शाही गहने उसके रूप को और उजला बना देते हैं.
फिल्म तनु वेड्स मनु में कंगना रणावत और थ्री इडियट्स में करीना कपूर ख़ान पंजाबी दुल्हन बनी थीं. आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं.
बंगाली महिलाएं हर ख़ास मौ़के पर लाल रंग पहनना पसंद करती हैं, इसलिए शादी के दिन भी दुल्हन गोल्ड ज़री या बूटा वर्क वाली सिल्क की लाल रंग की साड़ीपहनती हैं.बंगाली दुल्हन ख़ास बंगाली अंदाज़ में साड़ी पहनती हैं. इनकी पारंपरिक साड़ी व्हाइट कलर की होती है, जिसका बॉर्डर रेड, मरून या पिंक कलर का होता है. स़फेद मोर मुकुट, तीन लड़ी मांगटीका, कान बाली, नाक की छोटी नथ, हैवी हार, वज़नदार झुमके… ये हैं बंगाली दुल्हन की ख़ासियत.
फिल्म गुंडे में प्रियंका चोपड़ा और फिल्म देवदास में ऐश्वर्या राय का बंगाली ब्राइडल लुक दर्शकों को बहुत पसंद आया. अभिनेत्री यामी गौतम भी फिल्म विकी डोनर में बंगाली दुल्हन बनी थीं और उनका ये लुक भी काफ़ी पसंद किया गया.
यह भी पढ़ें: ब्राइडल आउटफिट में बनारसी साड़ी है बेस्ट ऑप्शन (Banarasi Saree Is The Best Option In A Bridal Outfit)
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…