Entertainment

वर्ल्ड कैंसर डे पर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए लिखा स्पेशल नोट… (‘In Love With Your Heart And Spirit’ Ayushmann Khurrana Shares Special Post For Wife Tahira Kashyap On World Cancer Day)

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आदर्श कपल माना जाता है क्योंकि दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम हैं. सभी जानते हैं कि ताहिरा कैंसर सर्वाइवर हैं और वर्ल्ड कैंसर डे पर आयुष्मान ने अपनी पत्नी के लिए बेहद ख़ास बात लिखी.

2019 में ताहिरा को स्टेज 0 का ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था और ताहिरा ने बड़ी बहादुरी से इसका सामना किया था. मास्टेक्टॉमी से गुज़रने के बाद ताहिरा ने इस पर जीत हासिल की थी.

आयुष्मान ने आज यानी 4 फ़रवरी को वर्ल्ड कैंसर डे पर अपनी पत्नी का हौसला बढ़ाया और तारीफ़ की. आयुष्मान ने 4 फ़ोटोज़ पोस्ट किए हैं, जिसमें पहली पिक ने वो पत्नी के साथ सेल्फ़ी लेते दिख रहे हैं. बाकी की पिक्चर्स ताहिरा की हैं, जिसमें वो सर्जरी के स्कार को फ़्लॉन्ट करती हुई और कैंसर से अपनी लड़ाई के जज़्बे को दिखाती नज़र आ रही हैं.

आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा है- जिस लड़की को मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी में हुत नंबर 14 पर समोसा और चाय पीते हुए खींचा था. आपके दिल और आत्मा से प्यार है ताहिरा. आगे एक्टर ने वर्ल्ड कैंसर डे का हैशटैग दिया है.

Geeta Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli