Categories: TVEntertainment

इंडियन आइडल 12 की फाइनलिस्ट सायली कांबले ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई… वायरल हुआ रिंग सेरेमनी का ख़ूबसूरत वीडियो… (Indian Idol 12 Finalist Sayli Kamble Gets Engaged To Boyfriend Dhawal, See Viral Video & Pictures)

सायली कांबले (Sayli Kamble) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की बेहद पॉप्युलर कंटेस्टंट थीं और उनके काफ़ी फैंस भी हैं. अपनी मीठी आवाज़ से लोगों का दिल जीतने वाली सायली ने जिसका दिल चुरा रखा था अब वो उसके साथ सगाई रचा चुकी हैं. जी हां, सायली ने अपने बॉयफ्रेंड धवल संग सगाई कर ली है और उनकी सगाई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

सायली को धवल ने घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पहनाई और सायली भी काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं, साथ ही वो डान्स भी कर रही हैं. इंडियन आइडल फ़ैन पेज पर भी दोनों के डान्स का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दोनों को साथ में झूमते देखा जा सकता है.

सायली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एंगेजमेंट रिंग की पिक्चर शेयर की है और धवल ने भी प्यारी सी तस्वीर अपने पेज पर शेयर की है…

फैंस भी काफ़ी खुश हैं और दोनों के दोस्त भी उनको बधाई दे रहे हैं… दोनों का एंगेजमेंट लुक भी काफ़ी प्यारा है. सायकी पीच कलर के गाउन में हैं और धवल ने ब्लू कुर्ता पहना हुआ है.

इस मौक़े पर उनके इंडियन आइडल के दोस्त भी मौजूद थे जो दोनों के लिए काफ़ी खुश थे.

Photo/Video Courtesy: Instagram/indianidol_12_fanpage

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli