सायली कांबले (Sayli Kamble) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की बेहद पॉप्युलर कंटेस्टंट थीं और उनके काफ़ी फैंस भी हैं. अपनी मीठी आवाज़ से लोगों…
सायली कांबले (Sayli Kamble) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की बेहद पॉप्युलर कंटेस्टंट थीं और उनके काफ़ी फैंस भी हैं. अपनी मीठी आवाज़ से लोगों का दिल जीतने वाली सायली ने जिसका दिल चुरा रखा था अब वो उसके साथ सगाई रचा चुकी हैं. जी हां, सायली ने अपने बॉयफ्रेंड धवल संग सगाई कर ली है और उनकी सगाई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
सायली को धवल ने घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पहनाई और सायली भी काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं, साथ ही वो डान्स भी कर रही हैं. इंडियन आइडल फ़ैन पेज पर भी दोनों के डान्स का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दोनों को साथ में झूमते देखा जा सकता है.
सायली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एंगेजमेंट रिंग की पिक्चर शेयर की है और धवल ने भी प्यारी सी तस्वीर अपने पेज पर शेयर की है…
फैंस भी काफ़ी खुश हैं और दोनों के दोस्त भी उनको बधाई दे रहे हैं… दोनों का एंगेजमेंट लुक भी काफ़ी प्यारा है. सायकी पीच कलर के गाउन में हैं और धवल ने ब्लू कुर्ता पहना हुआ है.
इस मौक़े पर उनके इंडियन आइडल के दोस्त भी मौजूद थे जो दोनों के लिए काफ़ी खुश थे.
Photo/Video Courtesy: Instagram/indianidol_12_fanpage
कश्मकश में थी कि कहूं कैसे मैं मन के जज़्बात को पढ़ा तुमको जब, कि…
"कोई दो-चार महीने की बात तो है नहीं, आगे चलकर जीवन में बहुत-सी कठिनाइयां आएंगी.…
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन सेलिब्रिटी फैमिली से आती हैं, जिनकी नानी सुचित्रा सेन हिंदी सिनेमा…
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही खास वीडियो शेयर…
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के साथ-साथ अपने अटपटे बयानों को लेकर…
महाठग सुकेश चंद्रशेखर के तार जैकलीन और नोरा से होकर चाहत खन्ना तक जुड़े पाए…