सायली कांबले (Sayli Kamble) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की बेहद पॉप्युलर कंटेस्टंट थीं और उनके काफ़ी फैंस भी हैं. अपनी मीठी आवाज़ से लोगों का दिल जीतने वाली सायली ने जिसका दिल चुरा रखा था अब वो उसके साथ सगाई रचा चुकी हैं. जी हां, सायली ने अपने बॉयफ्रेंड धवल संग सगाई कर ली है और उनकी सगाई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
सायली को धवल ने घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पहनाई और सायली भी काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं, साथ ही वो डान्स भी कर रही हैं. इंडियन आइडल फ़ैन पेज पर भी दोनों के डान्स का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दोनों को साथ में झूमते देखा जा सकता है.
सायली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एंगेजमेंट रिंग की पिक्चर शेयर की है और धवल ने भी प्यारी सी तस्वीर अपने पेज पर शेयर की है…
फैंस भी काफ़ी खुश हैं और दोनों के दोस्त भी उनको बधाई दे रहे हैं… दोनों का एंगेजमेंट लुक भी काफ़ी प्यारा है. सायकी पीच कलर के गाउन में हैं और धवल ने ब्लू कुर्ता पहना हुआ है.
इस मौक़े पर उनके इंडियन आइडल के दोस्त भी मौजूद थे जो दोनों के लिए काफ़ी खुश थे.
Photo/Video Courtesy: Instagram/indianidol_12_fanpage
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…