Entertainment

इंडियन आइडल 14 के विनर बने कानपुर के वैभव गुप्ता, ट्रॉफी और 25 लाख की प्राइज़ मनी के साथ मिली एक चमचमाती कार… (Indian Idol 14 Finale: Kanpur’s Vaibhav Gupta Lifts the Trophy, Wins 25 Lakh Cash And A Car)

सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के 14वें सीज़न का ख़िताब कानपुर के वैभव गुप्ता ने अपने नाम कर लिया है. फिनाले में उनकी टक्कर शुभदीप दास, अनन्या पाल, आद्या मिश्रा, अंजना पद्मनाभन और पीयूष पवार से थी, लेकिन आख़िरकार बाज़ी वैभव ने मार ली.

वैभव ने न सिर्फ़ ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि उनको 25 लाख की प्राइज़ मनी भी मिली और इसके साथ ही मिली एक चमचमाती कार.

शो के फर्स्ट रनर अप रहे सुभादीप दास चौधरी, उन्हें 5 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी मिले, दूसरे रनर अप पीयूष पंवार को भी 5 लाख रुपये दिए गए, इसके अलावा तीसरी रनर अप अनन्या पाल को 3 लाख रुपये मिले.

शो के जज श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी के अलावा फिनाले में स्पेशल गेस्ट थे नेहा कक्कड़ और सोनू निगम.

वैभव बचपन से सिंगिंग का शौक़ रखते थे और अब वो बॉलीवुड के लिए गाना चाहते हैं. वैभव ने क्लासिकल सिंगिंग की भी ट्रेनिंग ले रखी है और अब वो विनर बनकर अपना सपना पूरा करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ चुके हैं. फ़ैन्स वैभव को बधाई दे रहे हैं. हालांकि कुछ फैन्स इस बात से निराश भी हैं कि उनके फ़ेवरेट कंटेस्टेंट को जीत हासिल नहीं हुई.

सोनी टीवी के ऑफ़िशियल हैंडल पर वैभव का वीडियो पोस्ट कर लिखा गया है- इंडियन आइडल सीज़न 14 के हैं कानपुर के छोटे सेठजी- वैभव गुप्ता.

Geeta Sharma

Recent Posts

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024
© Merisaheli