Entertainment

वरुण-लावण्या की ड्रीमी शादी की पहली तस्वीरें आई सामने, हिंदू रीति रिवाज़ों से शादी के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन (Inside pics from Varun Tej and Lavanya Tripathi’s dreamy wedding, couple ties the knot in Italy)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कपल ने फाइनली बुधवार, 1 नवंबर को इटली में शादी रचा (Varun Tej- Lavanya Tripathi wedding) ली और अब उनके ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें (Inside pics from Varun Tej and Lavanya Tripathi’s dreamy wedding) भी सामने आ गई हैं, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी (Varun Tej and Lavanya Tripathi got married)  ने कल इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए. कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी रचाई.  साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शादी में शामिल हुए.

वरूण तेज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शादी की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं. शादी के जोड़े में दोनों बहुत जंच रहे हैं.

अपनी शादी में वरुण ने गोल्डन रंग की वरुण ने एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग शॉल कैरी किया था, वहीं उनकी दुल्हन ने सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना था. सिर पर दुपट्टा, हेवी ज्वेलरी, चेहरे पर शर्म की लाली… दुल्हन के जोड़े में लावण्या बेहद प्यारी लग रही हैं. दूल्हा दुल्हन कैमरे को पोज़ देते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, ‘माई लव’.

इससे पहले तेलुगू एक्टर नागा बाबू कोनिडेला ने ट्विटर पर न्यूली वेड कपल की तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था, ‘नए जोड़े, वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या को बहुत सारा आशीर्वाद.’ इसके अलावा वरुण और लावण्या की शादी की कई इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें कपल शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. 

दोनों की प्रीवेडिंग सेरेमनी की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि वरुण तेज साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं. एक्टर राम चरण (Ram Charan), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), अल्लू सिरीश, साई तेज और पांजा वैष्णव तेज उनके कजिंस हैं. ये सभी वरुण और लावण्या की शादी में शामिल हुए थे.  

Pratibha Tiwari

Recent Posts

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025

5 Simple Ways to Build Happy Relationships

In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…

April 16, 2025

क्या हेल्थ के लिए नुक़सानदायक है ज़्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल? (Is excessive use of cosmetics harmful for health?)

कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…

April 15, 2025
© Merisaheli