Entertainment

Happy Birthday Disha Patani: कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करनेवाली इस बॉलीवुड दीवा के बारे में जानिए कुछ अनकहे तथ्य (Interesting Facts About Disha Patani)

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) का जन्मदिन (Birthday) है. उनका जन्म 13 जून 1992 को हुआ था. आज वो अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं.  हाल ही में दिशा की सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत‘ रिलीज हुई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. दिशा ने बॉलीवुड में सुशांत सिंह के साथ पहली फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी‘ की थी. इस फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले दिशा तेलगू फिल्म ‘लोफर’ में नजर आई थीं. इसके बाद एक म्यूजिक वीडियो किया जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की.  आइए, उनके जन्मदिन पर उनके जीवन के जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.


1. दिशा पटानी मिस इंडिया 2013 की रनरअप थीं.

2. दिशा पटानी के फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर हैं और वे प्रियंका चोपड़ा को अपना रोल मॉ़डल मानती हैं.

3. दिशा पटनी को ड्राइविंग का शौक़ है. वे अक्सर दोस्तों के साथ कार ड्राइव करके घूमने जाती है.

4. फिल्म बागी के लिए दिशा मेकर्स की पहली पसंद थीं. लेकिन बाद में यह फिल्म श्रद्धा कपूर को मिली.

5. दिशा पटानी जैकी चैन के साथ काम कर चुकी हैं.

6. दिशा के पिता पुलिस ऑफिसर और मां हाउसवाइफ हैं.

7. दिशा ने लखनऊ के अमेठी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. वे अपने स्कूल में हेड गर्ल थीं. दिशा बरेली, उत्तर प्रदेश की हैं.

8. दिशा की एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है.

9. फिल्मों में आने से पहले दिशा ने गार्नियर, डेयरी मिल्क, स्नैपडील और एयरसेल सहित बहुत से ऐड्स में काम किया था.

10. दिशा ने अपना ऑफिशियल ऐप लॉन्च किया है, जिसे वे अक्सर सोशल मीडिया पर प्रोमोट करती रहती हैं.

ये भी पढ़ेंः करीना ने अपनी शादी में मुझे नहीं बुलाया थाः शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Reveals Ex-GF Kareena Kapoor Khan Didn’t Invite Him For Her Wedding)

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli