Others

क्या आप जानते हैं? (Interesting Facts That Will Amaze You)

*    विश्‍वभर के कम से कम 85 प्रतिशत पौधे समंदर के अंदर होते हैं.

*    इंसान के जन्म से शरीर के सभी अंगों का विकास होता है सिवाय आंखों के.

*    सात भाषाएं ऐसी हैं, जिनका इस्तेमाल वेबएड्रेस बनाने में किया जाता है, उनमें से एक हिंदी भी है. यह इंटरनेट पर इतनी अधिक मशहूर है कि हर साल 94 प्रतिशत हिंदी की मांग बढ़ रही है.

*    विश्‍व की सबसे लंबी सड़क कनाडा के टोरेंटो में योंगे स्ट्रीट है, जो 1896 किलोमीटर लंबी है.

*    भालू के 42 दांत होते हैं.

*    ऑस्ट्रेलिया देश पहले न्यूहोलैंड नाम से जाना जाता था.

*    गाय सीढ़ी चढ़ तो सकती है, पर वो उतर नहीं सकती.

*    आपके साथ-साथ दुनियाभर में तक़रीबन नौ और मिलियन लोगों का भी बर्थडे होता है.

*    मच्छर को नीला रंग अधिक पसंद होता है, क्योंकि यह रंग उसे अधिक आकर्षित करता है.

*    हंसने के दौरान दिमाग़ के पांच हिस्सों में हलचल होती है.

*    अंटार्कटिका में बर्फीली ज़मीन के अंदर चार सौ से भी अधिक झीलें हैं.

*    विश्‍वभर में सबसे अधिक मशहूर बोर्ड गेम शतरंज और लूडो है और जर्मनी में सबसे अधिक बेचे जाते हैं.

*    टोकेलाऊ ऐसा द्वीप है, जहां पर बिजली पूरी तरह से केवल सौर ऊर्जा से चलती है.

*    बिल्ली अपने पूरे जीवन में 66% समय सोते हुए गुज़ारती है.

*    तीन से चार साल की उम्र से बच्चे सपने देखना शुरू करते हैं.

*    विश्‍वभर में आज भी तीस प्रतिशत आबादी ऐसी है, जिन्होंने कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया है.

*    पेंग्विन समंदर का खारा पानी पी सकते हैं. दरअसल, उनके शरीर में सबओरबिटल ग्लैंड होता है, जो पानी और नमक को अलग-अलग कर देता है.

*    पृथ्वी में सबसे अधिक इंद्रधनुष अमेरिका के हवाई स्टेट में दिखता है, इसी वजह से इसे रेन्बो स्टेट भी कहते हैं.

*    यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में कुंभ मेले को शामिल किया गया है.

*    सुबह-सवेरे अपनी पत्नी को किस करनेवाले पति सामान्य से पांच साल अधिक जीते हैं.

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़े: 13 दिलचस्प व रोचक तथ्य (13 Unusual Facts That Surprise You)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli