Others

अजब-गज़ब (Interesting Facts)

* स्वीडन में दुनिया का सबसे पुराना पेड़ है, जिसे ओल्ड तजिक्को कहा जाता है. इसकी खोज भूविज्ञानी कुल्पलमन ने की थी और यह क़रीब 9,500 साल पुराना है.

* आपके पेट में एक दूसरा दिमाग़ भी होता है, जिसे एनट्रेरिक नर्वस सिस्टम कहते हैं. इसी से अंग्रेज़ी में कही जानेवाली लाइन गट फीलिंग आती है.

* यदि आप किसी से सेक्सुअली आकर्षित होते हैं, तो उससे झूठ बोलना आपके लिए बेहद मुश्किल हो जाता है.

* यदि आप दोपहर में सपने देखते हैं, तो यह आपकी क्रिएटिविटी के अच्छा है. इससे आपके दिमाग़ पर अच्छा व सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

* डायनासोर से भी बहुत पहले क्रॉक्रोच क़रीब बारह करोड़ साल पहले धरती पर जन्मे थे.

यह भी पढ़ेजानें 21 दिलचस्प तथ्य (21 Interesting Facts That Will Amaze You)

* विश्‍वभर में हर सौ में से दो लोगों की आंखें हरी होती हैं.

* औसतन इंसान के बालों की संख्या लगभग 85,000 हज़ार से लेकर 1,50,000 तक रहती हैं.

* एक ओर जहां महिलाएं ज़िंदगीभर में क़रीब सालभर का अपना समय ड्रेसेस के सिलेक्शन में बिता देती हैं, तो वहीं पुरुष इतना ही समय स्त्रियों को घूरने में बर्बाद कर देते हैं.

* दुनियाभर में हर दिन क़रीब बारह बच्चे उनके माता-पिता की जानकारी न मिल पाने के कारण दूसरों को सौंप दिए जाते हैं.

* जींस पेंट में एक छोटी जेब होती है, जिसे रिस्ट वॉच रखने के लिए बनाया गया था. दरअसल,  जब जींस बनाने की शुरुआत हुई थी, तब घड़ी को जेब में रखने का प्रचलन था, इसी के लिए सभी जींस में एक छोटी जेब बनाई जाती थी, जो आज भी बरकरार है.

* यदि बेकार या फिर कहे बेहूदा शहर के नामों की लिस्ट बनाई जाए, तो सबसे ऊपर ऑस्ट्रिया देश का फकिंग (सेक्स करना) शहर होगा.

यह भी पढ़े13 दिलचस्प व रोचक तथ्य (13 Interesting Facts You Should Know)

* उत्तरी कोरिया में सरकार द्वारा र्निधारित की गई मात्र 28 हेयर कट में से ही किसी एक हेयर कट को लोगों को रखने की छूट है.

– ऊषा गुप्ता

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli