Others

अजब-गज़ब (Interesting Unknown Facts)

* विश्‍व में सबसे पहला कैमरा साल 1894 में बना था और उससे फोटो खींचने में क़रीब आठ घंटे तक का समय लगा था.

* क्या आप जानते हैं कि 18 साल की उम्र के बाद मनुष्य का दिमाग़ बढ़ना बंद हो जाता है.

* आयरलैंड देश में पोस्टल कोड और ज़िप कोड का इस्तेमाल नहीं होता.

 

* यदि आप यूट्यूब के सभी वीडियोज़ देखने की ख़्वाहिश रखते हैं, तो आपको कम से कम 55 करोड़ घंटे ख़र्च करने पड़ सकते हैं.

* दुनियाभर के दस प्रतिशत लोग लिखने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं.

* मशहूर पेंटर लियोनार्डो द विंची दोनों हाथों से काम करते थे. जहां वे एक हाथ से लिखते थे, वहीं दूसरे हाथ से पेंटिंग भी करते थे.

* घोड़े और चूहे उल्टी नहीं कर सकते हैं.

* सबसे पहला कंडोम 16 वीं शताब्दी में बना था.

* यदि आप अपने जूते के रंग से मिलता-जुलता बेल्ट पहनते हैं, तो आप ख़ास फैशन को कैरी करते हैं.

* चीन में भोजन के रूप में हर साल क़रीब चालीस लाख बिल्लियां खाई जाती हैं.

* आइसलैंड देश में कुत्ता पालना क़ानूनी अपराध है.

* टाइपराइटर सबसे लंबा शब्द है, जो कीबोर्ड पर एक ही लाइन में टाइप होता है.

* यदि आप सारी रात जागते हैं, तो आप क़रीब 161 कैलोरी बर्न कर लेते हैं.

* 93 प्रतिशत स्टूडेंट लायब्रेरी की बजाय ऑनलाइन रिसर्च करते हैं.

* जो लोग अच्छी तरह से झूठ बोलते हैं, वे दूसरों का झूठ पकड़ने में एक्सपर्ट भी होते हैं.

* गणित के सवाल हल करते समय चॉकलेट खाते रहने से आपके प्रॉब्लम सॉल्व करने की क्षमता बढ़ जाती है.

श्र यदि आप रात में अंधेरे में देखना चाहते हैं, तो एक आंख बंद कर लीजिए और दूसरी आंख से देखें. बहुत कुछ स्पष्ट दिखाई देने लगेगा.

* इटली में लोग नव वर्ष पर लाल रंग का अंडरवियर पहनते हैं.

* अंगूर एक विस्फोटक के रूप में काम कर सकता है, यदि उसे आप माइक्रोवेव में रखते हैं.

* दुनियाभर में सबसे मशहूर फल टमाटर है.

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़े: 13 दिलचस्प व रोचक तथ्य (13 Interesting Facts You Should Know)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli