* विश्व में सबसे पहला कैमरा साल 1894 में बना था और उससे फोटो खींचने में क़रीब आठ घंटे तक का समय लगा था.
* क्या आप जानते हैं कि 18 साल की उम्र के बाद मनुष्य का दिमाग़ बढ़ना बंद हो जाता है.
* आयरलैंड देश में पोस्टल कोड और ज़िप कोड का इस्तेमाल नहीं होता.
* यदि आप यूट्यूब के सभी वीडियोज़ देखने की ख़्वाहिश रखते हैं, तो आपको कम से कम 55 करोड़ घंटे ख़र्च करने पड़ सकते हैं.
* दुनियाभर के दस प्रतिशत लोग लिखने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं.
* मशहूर पेंटर लियोनार्डो द विंची दोनों हाथों से काम करते थे. जहां वे एक हाथ से लिखते थे, वहीं दूसरे हाथ से पेंटिंग भी करते थे.
* घोड़े और चूहे उल्टी नहीं कर सकते हैं.
* सबसे पहला कंडोम 16 वीं शताब्दी में बना था.
* यदि आप अपने जूते के रंग से मिलता-जुलता बेल्ट पहनते हैं, तो आप ख़ास फैशन को कैरी करते हैं.
* चीन में भोजन के रूप में हर साल क़रीब चालीस लाख बिल्लियां खाई जाती हैं.
* आइसलैंड देश में कुत्ता पालना क़ानूनी अपराध है.
* टाइपराइटर सबसे लंबा शब्द है, जो कीबोर्ड पर एक ही लाइन में टाइप होता है.
* यदि आप सारी रात जागते हैं, तो आप क़रीब 161 कैलोरी बर्न कर लेते हैं.
* 93 प्रतिशत स्टूडेंट लायब्रेरी की बजाय ऑनलाइन रिसर्च करते हैं.
* जो लोग अच्छी तरह से झूठ बोलते हैं, वे दूसरों का झूठ पकड़ने में एक्सपर्ट भी होते हैं.
* गणित के सवाल हल करते समय चॉकलेट खाते रहने से आपके प्रॉब्लम सॉल्व करने की क्षमता बढ़ जाती है.
श्र यदि आप रात में अंधेरे में देखना चाहते हैं, तो एक आंख बंद कर लीजिए और दूसरी आंख से देखें. बहुत कुछ स्पष्ट दिखाई देने लगेगा.
* इटली में लोग नव वर्ष पर लाल रंग का अंडरवियर पहनते हैं.
* अंगूर एक विस्फोटक के रूप में काम कर सकता है, यदि उसे आप माइक्रोवेव में रखते हैं.
* दुनियाभर में सबसे मशहूर फल टमाटर है.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: 13 दिलचस्प व रोचक तथ्य (13 Interesting Facts You Should Know)
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…