आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा की उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी चल रही हैं. कल यानी सोमवार 8 जनवरी को उनकी मेहंदी सेरेमनी थी, जिसकी पिक्चर्स काफ़ी पसंद की गईं. अब मेहंदी फंक्शन की नई पिक्चर्स सामने आई हैं जिसमें आयरा अपनी मां रीना के साथ दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर आयरा और रीना दत्ता की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है जिसमें आयरा अपनी मां रीना के साथ हैं और होनेवाली दुल्हनिया अपनी मां के गालों पर किस करते हुए उन पर प्यार लुटा रही है.
फैन्स को भी ये पिक्चर बेहद पसंद आ रही है, वहीं आयरा और नूपुर भी पिक्चर में एक साथ पोज़ करते दिखे. दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. आयरा ने वाइट लेसी गाउन पहना है और नूपुर भी कूल लुक में हैं. उन्होंने खाकी पैंट, पिंक शर्ट, मैरून कोट वेस्ट और गले में स्टोल पहना है. उनके पैरों में कोल्हापुरी चप्पल है.
नूपुर और आयरा ने मेहमानों और दोस्तों के साथ भी हैप्पी पोज़ दिए. ग़ौरतलब है कि नूपुर और आयरा में 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर मैरिज की थी और अब उदयपुर में उनकी ग्रैंड वेडिंग पूरे पारंपरिक तरीक़े से हो रही है.
पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…
लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…
बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड्स में शुमार सारा अली खान(Sara Ali Khan), जान्हवी कपूर (Janhavi…
लंदन में कॉन्सर्ट करते हुए पंजाबी सिंगर करण औजला के ऊपर एक फैन ने जूता…
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही देश भर में…
जिस मोमेंट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो फाइनली आ ही…