मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की सगाई (Engagement) आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हो चुकी है. दोनों की सगाई शनिवार को इटली के लेक कोमो में हुई. दोनों के इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया. अंबानी और पीरामल परिवार के इस जश्न में बॉलीवुड स्टार आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, सोनम कपूर, अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा आदि पहुंचे.सगाई के बाद एक वीडियो ईशा अंबानी और उनके मंगेतर आनंद पीरामल का आया.
ईशा अंबानी की सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ईशा अंबानी पिता मुकेश अंबानी का हाथ थामे आती हुई नदर आ रही हैं. वीडियो में ईशा बेहद खुश लग रही हैं तो वहीं पिता मुकेश अंबानी भी बेटी के इस सफर में उनका पूरी तरह साथ देते हुए नजर आ रहे हैं.
तीन दिन तक चलने वाले इस जश्न को पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है. आनंद ने ईशा को पिछले साल महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में प्रपोज किया था. इसके बाद मई में एक निजी समारोह में रिश्ता तय होने का जश्न मनाया गया . इसी साल जून में ईशा के जुड़वा भाई आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता के साथ सगाई की थी.
“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…
Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…