Categories: TVEntertainment

सीरियल ‘इश्कबाज़’ की टिया की हुई गोद भराई, देखें पिक्स (Ishqbaaz Actress Navina Bole looks mesmerising at her baby shower)

लोकप्रिय टीवी सीरियल इश्कबाज़ (Ishqbaaz) की टिया (Tia) उर्फ नवीना बोले (Navina Bole) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की खबर (News) को फैंस…

लोकप्रिय टीवी सीरियल इश्कबाज़ (Ishqbaaz) की टिया (Tia) उर्फ नवीना बोले (Navina Bole) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की खबर (News) को फैंस के साथ शेयर किया था. फैंस इस खबर को सुनकर खुशी से फूले नहीं समाए थे और अब हर किसी को इंतजार है कि कब नवीना के घर नन्हा मेहमान आएगा? बता दें कि बीते दिन ही नवीना के बेबी शावर (Baby Shower) के दौरान उनके परिवार और दोस्तों ने जमकर धमाल मचाया है.

नवीना के बेबी शावर में उनके दोस्तों और पूरे परिवार ने हिस्सा लिया. नवीना ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बेबी शावर की तस्वीरों को साझा करते हुए नवीना ने अपने पति और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया. आप भी देखिए नवीना के बेबी शावर के पिक्स...

आपको बता दें कि  नवीना की करण से मुलाकात जिम में हुई थी. उसके बाद नवीना ने साल 2017 में अपने बॉयफ्रेंड करणजीत के साथ सात फेरे लिए थे. नवीना कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं लेकिन इश्कबाज़ के जरिए उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी थी. नवीना इश्कबाज़ के अलावा ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और मिले जब हम तुम जैसे सीरियल्स में अहम किरदार अदा कर चुकी हैं. नवीना और उनके पति होनेवाले बच्चे को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ेंः मियामी में पति के साथ जमकर वेकेशन मना रही हैं प्रियंका, देखें पिक्स (Priyanka Chopra’s Miami Vacation Sets Temperatures Soaring – View Pics And Video)

 

 

 

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli