लोकप्रिय टीवी सीरियल इश्कबाज़ (Ishqbaaz) की टिया (Tia) उर्फ नवीना बोले (Navina Bole) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की खबर (News) को फैंस के साथ शेयर किया था. फैंस इस खबर को सुनकर खुशी से फूले नहीं समाए थे और अब हर किसी को इंतजार है कि कब नवीना के घर नन्हा मेहमान आएगा? बता दें कि बीते दिन ही नवीना के बेबी शावर (Baby Shower) के दौरान उनके परिवार और दोस्तों ने जमकर धमाल मचाया है.
नवीना के बेबी शावर में उनके दोस्तों और पूरे परिवार ने हिस्सा लिया. नवीना ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बेबी शावर की तस्वीरों को साझा करते हुए नवीना ने अपने पति और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया. आप भी देखिए नवीना के बेबी शावर के पिक्स...
आपको बता दें कि नवीना की करण से मुलाकात जिम में हुई थी. उसके बाद नवीना ने साल 2017 में अपने बॉयफ्रेंड करणजीत के साथ सात फेरे लिए थे. नवीना कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं लेकिन इश्कबाज़ के जरिए उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी थी. नवीना इश्कबाज़ के अलावा ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और मिले जब हम तुम जैसे सीरियल्स में अहम किरदार अदा कर चुकी हैं. नवीना और उनके पति होनेवाले बच्चे को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
मराठी सिनेमेदेखील थिएटरमध्ये उत्तम चालतात याचं आणखी एक उदाहरण म्हणजे झिम्मा २ हा सिनेमा. सध्या…
एक्टर रणबीर कपूर की ब्लॉक बस्टर फिल्म एनिमल एक बार फिर से चर्चा में है.…
अकेले में तो खैर अब भी जब कभी मौक़ा मिलता है, तो कुलदीप आशा को…
सुंदर स्त्री… म्हणजे केवळ सुंदर मुखडा नव्हे, तर त्यास सुडौल बांध्याचीही जोड हवी. पुराण ग्रंथातही…
आज ५ डिसेंबर रोजी 'डंकी ड्रॉप ४' या शाहरुख खानच्या आगामी सिनेमाचा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज…
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) पिछले कई दिनों से अपनी शादी (Randeep Hooda wedding) को लेकर…