लोकप्रिय टीवी सीरियल इश्कबाज़ (Ishqbaaz) की टिया (Tia) उर्फ नवीना बोले (Navina Bole) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की खबर (News) को फैंस के साथ शेयर किया था. फैंस इस खबर को सुनकर खुशी से फूले नहीं समाए थे और अब हर किसी को इंतजार है कि कब नवीना के घर नन्हा मेहमान आएगा? बता दें कि बीते दिन ही नवीना के बेबी शावर (Baby Shower) के दौरान उनके परिवार और दोस्तों ने जमकर धमाल मचाया है.
नवीना के बेबी शावर में उनके दोस्तों और पूरे परिवार ने हिस्सा लिया. नवीना ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बेबी शावर की तस्वीरों को साझा करते हुए नवीना ने अपने पति और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया. आप भी देखिए नवीना के बेबी शावर के पिक्स...
आपको बता दें कि नवीना की करण से मुलाकात जिम में हुई थी. उसके बाद नवीना ने साल 2017 में अपने बॉयफ्रेंड करणजीत के साथ सात फेरे लिए थे. नवीना कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं लेकिन इश्कबाज़ के जरिए उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी थी. नवीना इश्कबाज़ के अलावा ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और मिले जब हम तुम जैसे सीरियल्स में अहम किरदार अदा कर चुकी हैं. नवीना और उनके पति होनेवाले बच्चे को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…