आईएसएसएफ (ISSF) वर्ल्ड कप 2017 (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन) निशानेबाज़ी में भारत के शीर्ष निशानेबाज़ जीतू राय और हीना सिद्धू ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड…
आईएसएसएफ (ISSF) वर्ल्ड कप 2017 (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन) निशानेबाज़ी में भारत के शीर्ष निशानेबाज़ जीतू राय और हीना सिद्धू ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत के लिए गोल्ड जीतकर सभी देशवासियों को ख़ुश कर दिया है. इस इवेंट को पहली बार प्रतियोगिता में शामिल किया गया है और ऐसे में मेज़बान भारत ने ही इसे जीतकर देशवासियों को जीत को बेहतरीन तोहफ़ा दिया.
भले ही भारत ने मिक्स्ड इवेंट जीत लिया हो, पर यह मेडल भारत के खाते में गिना नहीं जाएगा, क्योंकि इस प्रतियोगिता की शुरुआत इसी साल हुई है और अभी इसे ट्रायल बेसेस पर रखा गया है. हांलाकि आईएसएसएफ फेडरेशन कमिटी ने इसे अप्रूव कर दिया है, पर अभी तक इसे ओलिंपिक्स कमिटी ने अप्रूव नहीं किया है. मिक्स्ड इवेंट को लैंगिक समानता से जोड़कर देखा जा रहा है. इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य 2020 में टोक्यो में होनेवाले जेंडर इक्वैलिटी पर फोकस करना है. मिक्स्ड जेंडर इवेंट को शामिल करने की सलाह अभिनव बिंद्रा की अगुवाई वाली आईएसएसएफ की ऐथलीट कमिटी ने दी थी.
मिक्स्ड इवेंट के बाद आई दूसरी ख़बर ने निशानेबाज़ी के शौक़ीनों को और भी ख़ुश कर दिया, जब भारत के स्टार शूटर जीतू राय ने ब्रॉन्ज़ मेडल पर निशाना साधा. जीतू राय से देश को काफ़ी उम्मीदें थीं और वो उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. इससे पहले इस प्रतियोगिता में पूजा घटकर ने ब्रॉन्ज़ और अंकुर मित्तल सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी कलाकारों को दर्शक काफी…
क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा पिछले…
सीमा और सोहेल खान ने कुछ रोज़ पहले ही मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की…
फ्रांस में चल रहा कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2022) इस बार भारत के लिए बेहद…
भारत की हसीनाएं कान फिल्म फ़ेस्टिवल में जलवे बिखेर रही हैं. दीपिका से लेकर हिना…