बिग बॉस के घर में अब सभी एक दूसरे को समझने लगे हैं और अपनी निजी बातें भी शेयर करने लगे हैं. इस सीज़न कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी शो का हिस्सा हैं और उन्होंने हाल ही में एक चौंकानेवाला ख़ुलासा किया.
जान ने यह ख़ुलासा जैस्मीन भसीन, सारा और अन्य घरवालों के सामने किया. जान का कहना है कि जब वो अपनी मां के गर्भ में थे तभी उनके पापा ने उनकी मां को तलाक़ दे दूसरी शादी रचा ली थी.
बिग बॉस में आने से पहले जान को इस बात की बेहद चिंता थी कि उनकी मां की देखभाल कौन करेगा क्योंकि जान अपनी मां रीता के बेहद क़रीब हैं. उनका कहना है कि उनकी मां ने उनकी अकेले परवरिश की है और उन्हें मां व पिता दोनों का प्यार दिया
ग़ौरतलब है कि कुमार सानू ने साल 1994 में सलोनी भट्टाचार्य से दूसरी शादी की थी और सलोनी से उन्हें दो बेटियां हैं.
कुमार और उनकी पहली पत्नी के बीच अनबन का कारण कुमार के अफ़ेयर्स रहे हैं. उनकी पत्नी ने ख़ुलासा किया था कि कुमार की कई गर्ल फ़्रेंड्स हैं और उनमें से एक मीनाक्षी शेषाद्री भी हैं. मीनाक्षी और कुमार के अफ़ेयर की चर्चा काफ़ी रही है और लोगों को लग रहा था कि दोनों शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
जान का कहना है कि उन्हें पिता का प्यार कभी नहीं मिला लेकिन वो प्यार के मामले में अपनी मान की सोच से सहमत हैं कि प्यार एक ही बार और एक से ही होता है जिसे ताउम्र निभाना चाहिए.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…