Categories: FILMTVEntertainment

Big Boss 14: कुमार सानू के बेटे जान ने किया ख़ुलासा छह महीने की प्रग्नेंट थीं मां, पिता ने तभी छोड़ दिया था, नहीं मिला उनका प्यार! (Jaan Sanu Revealed That His Parents Separated When His Mother Was 6 Months Pregnant)

बिग बॉस के घर में अब सभी एक दूसरे को समझने लगे हैं और अपनी निजी बातें भी शेयर करने लगे हैं. इस सीज़न कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी शो का हिस्सा हैं और उन्होंने हाल ही में एक चौंकानेवाला ख़ुलासा किया.

जान ने यह ख़ुलासा जैस्मीन भसीन, सारा और अन्य घरवालों के सामने किया. जान का कहना है कि जब वो अपनी मां के गर्भ में थे तभी उनके पापा ने उनकी मां को तलाक़ दे दूसरी शादी रचा ली थी.
बिग बॉस में आने से पहले जान को इस बात की बेहद चिंता थी कि उनकी मां की देखभाल कौन करेगा क्योंकि जान अपनी मां रीता के बेहद क़रीब हैं. उनका कहना है कि उनकी मां ने उनकी अकेले परवरिश की है और उन्हें मां व पिता दोनों का प्यार दिया

ग़ौरतलब है कि कुमार सानू ने साल 1994 में सलोनी भट्टाचार्य से दूसरी शादी की थी और सलोनी से उन्हें दो बेटियां हैं.

कुमार और उनकी पहली पत्नी के बीच अनबन का कारण कुमार के अफ़ेयर्स रहे हैं. उनकी पत्नी ने ख़ुलासा किया था कि कुमार की कई गर्ल फ़्रेंड्स हैं और उनमें से एक मीनाक्षी शेषाद्री भी हैं. मीनाक्षी और कुमार के अफ़ेयर की चर्चा काफ़ी रही है और लोगों को लग रहा था कि दोनों शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

जान का कहना है कि उन्हें पिता का प्यार कभी नहीं मिला लेकिन वो प्यार के मामले में अपनी मान की सोच से सहमत हैं कि प्यार एक ही बार और एक से ही होता है जिसे ताउम्र निभाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सुशांत के परिवार के वकील ने एम्स की रिपोर्ट को साज़िश बताया, तो भड़क गए चेतन भगत, कसा तंज कि सबूत दो! (Sushant Singh Rajput Case: Chetan Bhagat Slams Those Questioning AIIMS Report)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli