सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली एक्टर-कॉमेडियन जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी इंस्टाग्राम सेंसेशनल बन गई हैं. फैंस भी उनके लेटेस्ट स्टाइल वाली…
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली एक्टर-कॉमेडियन जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी इंस्टाग्राम सेंसेशनल बन गई हैं. फैंस भी उनके लेटेस्ट स्टाइल वाली तस्वीरें को देखने के लिए बेताब रहते हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उनके स्टनिंग लुक्स पर, जिन्हें देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं.
डांसर, एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी सोशल मीडिया पर लेटेस्ट सनसनी बन गई हैं. उनकी दिलकश फोटोज़, कैज़ुअल तस्वीरें या भी ग्लैमरस अंदाज़वाली फोटोज़- सभी फैंस का दिल चुरा लेती हैं. अलाविया जाफरी का स्टाइल फैशन आइकॉनिक है.
23 वर्षीय अलाविया ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क के पारसंस स्कूल ऑफ डिजाइन से फैशन और डिजाइन का कोर्स किया है.
बॉलीवुड के स्टार किड्स के साथ अलाविया जाफरी की गहरी दोस्ती है. बताया जाता है कि जान्हवी कपूर, नव्या नवेली नंदा और सारा तेंदुलकर उनकी बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनके साथ अलाविया की गहरी बॉन्डिंग है.
वे बॉलीवुड में कब एंट्री करने वाली हैं, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक खबर नहीं हैं. लेकिन बाकि स्टार किड्स की तरह उनके फॉलोवर्स की संख्या बहुत ज्यादा है. उनके स्टाइल और लुक्स को देखकर लगता है कि एक और स्टार किड बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.
फैशनिस्टा अलाविया अपने क्लासी आउटफिटस से अपने फैंस का दिल जीत लेती है. इस तस्वीर में रिप्ड जींस और एक ओवरसाइज़्ड डेनिम जैकेट में अलाविया कमाल की लग रही है
स्ट्राइप पेंट के साथ वाइट कोर्सेट टॉप और वाइट हाई हील पहने हुए अलाविया 70 के दशक की मॉडल लग रही हैं. आँखों पर उन्होंने वाइट कलर के फ्रेम वाला सनग्लास लगाया है. अपने लुक को मिनिमल मेकअप से कम्पलीट किया है
अलाविया का यह विंटेज लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है. अपने विंटेज लुक को अलाविया ने माइकल कोर्स के स्लिंग बैग के साथ कम्पलीट किया है
इसमें कोई शक नहीं है कि हर में अलाविया जाफरी बेहद खूबसूरत लगती हैं. शानदार एम्ब्रोडरी वाले लहंगे में अलाविया किसी क्वीन से कम नहीं लग रही है.
इस तस्वीर में अलाविया फैशन गोल सेट कर रही है. उनका लुक उनके परफेक्ट आउटफिट के साथ पूरी तरह से मैच कर रहा है.
अलाविया के स्टाइल, लुक और फैशन सेंस को देखकर को कहा जा सकता है की वे मोस्ट फैशनेबल स्टार किड है.
आपको अलाविया जाफरी की कौन से फोटो सबसे अच्छी लगी. कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…
In case you thought meditation needed all your morning time, think again! Start with a…
छोटे पर्दे पर अपनी अदायगी और खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली टॉप एक्ट्रेसेस की पॉपुलैरिटी…
वीडियो गेम डेवलपर वीडियो गेम्स इस तरह डिज़ाइन करते हैं कि यही उनके बिज़नेस की…
बॉलीवुड की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर में…