Categories: FILMEntertainment

जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी बनीं इंस्टाग्राम सेंसेशन, क्या आपने देखी है उनकी लेटेस्ट फोटोज़? (Jaaved Jaaferi’s Daughter Alaviaa Jaaferi Has Become An Instagram Sensation, See Her Latest Photos)

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली एक्टर-कॉमेडियन जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी इंस्टाग्राम सेंसेशनल बन गई हैं. फैंस भी उनके लेटेस्ट  स्टाइल वाली तस्वीरें को देखने के लिए बेताब रहते हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उनके स्टनिंग लुक्स पर, जिन्हें देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं.

डांसर, एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी सोशल मीडिया पर लेटेस्ट सनसनी बन गई हैं. उनकी दिलकश फोटोज़, कैज़ुअल तस्वीरें या भी ग्लैमरस अंदाज़वाली फोटोज़- सभी फैंस का दिल चुरा लेती हैं. अलाविया जाफरी का स्टाइल फैशन आइकॉनिक है.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

23  वर्षीय अलाविया ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क के पारसंस स्कूल ऑफ डिजाइन से फैशन और डिजाइन का कोर्स किया है.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के स्टार किड्स के साथ अलाविया जाफरी की गहरी दोस्ती है.  बताया जाता है कि जान्हवी कपूर, नव्या नवेली नंदा और सारा तेंदुलकर  उनकी बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनके साथ अलाविया की गहरी बॉन्डिंग है.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

वे बॉलीवुड में कब एंट्री करने वाली हैं, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक खबर नहीं हैं. लेकिन बाकि स्टार किड्स की तरह उनके फॉलोवर्स की संख्या बहुत ज्यादा है. उनके स्टाइल और लुक्स को देखकर लगता है कि एक और  स्टार किड  बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. 

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फैशनिस्टा अलाविया अपने क्लासी आउटफिटस से अपने  फैंस का दिल जीत लेती है. इस तस्वीर में रिप्ड जींस और एक ओवरसाइज़्ड डेनिम जैकेट में अलाविया कमाल  की लग रही है

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

स्ट्राइप पेंट  के साथ वाइट कोर्सेट टॉप और वाइट हाई हील पहने हुए अलाविया 70  के दशक की मॉडल लग रही हैं. आँखों पर उन्होंने  वाइट कलर के फ्रेम वाला सनग्लास  लगाया है. अपने लुक को मिनिमल मेकअप से कम्पलीट किया है  

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अलाविया का यह विंटेज लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है. अपने विंटेज लुक को अलाविया ने माइकल कोर्स के स्लिंग बैग  के साथ कम्पलीट  किया है

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

इसमें कोई शक नहीं है कि हर में अलाविया जाफरी बेहद खूबसूरत लगती हैं. शानदार एम्ब्रोडरी वाले लहंगे में अलाविया किसी क्वीन से कम नहीं  लग रही है.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

इस तस्वीर में अलाविया फैशन गोल सेट कर रही है. उनका लुक उनके परफेक्ट आउटफिट के साथ पूरी तरह से मैच कर रहा है.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अलाविया के स्टाइल, लुक और फैशन सेंस को देखकर को कहा जा सकता है की वे मोस्ट फैशनेबल स्टार किड है.

आपको अलाविया जाफरी की कौन से फोटो सबसे अच्छी लगी. कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं

और भी पढ़ें; सोनू सूद से लेकर अक्षय कुमार तक, देखें अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स की बचपन की अनदेखी तस्वीरें! (Rare And Unseen Childhood Photos Of Your Favourite Bollywood Actors)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli