Categories: FILMEntertainment

#HBD सोनू सूद से लेकर अक्षय कुमार तक, देखें अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स की बचपन की अनदेखी तस्वीरें! (Unseen Childhood Photos Of Your Favourite Bollywood Actors)

सोनू सूद: आज सोनू सूद का जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!.. उन्होंने अपने जन्मदिन पर ज़रूरतमंदों की अपने सामर्थ्य अनुसार अपने अंतिम…

सोनू सूद: आज सोनू सूद का जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!.. उन्होंने अपने जन्मदिन पर ज़रूरतमंदों की अपने सामर्थ्य अनुसार अपने अंतिम सांस तक मदद करने की प्रतिज्ञा भी ली. आज की तारीख़ में सोनू लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं, कोरोना काल में जिस तरह सोनू लोगों की मदद कर रहे हैं वो वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है! देखें उनके बचपन की क्यूट पिक्चर्स.

शाहिद कपूर: बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक हैं शाहिद और बेहतरीन डान्सर भी. शाहिद बचपन से ही ऐड फ़िल्म्स और म्यूज़िक वीडीयोज़ में नज़र आए हैं लेकिन उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें ज़रूर देखें… शाहिद के साथ इशान खट्टर भी आपको कहीं कहीं नज़र आएंगे.

अमिताभ बच्चन: बिग बी अपने पैरेंट्स के काफ़ी क्लोज़ थे और अक्सर उनके साथ अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन उनकी कुछ रेयर पिक्चर्स आपने नहीं देखी होंगी.

अक्षय कुमार: मिस्टर खिलाड़ी भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं, वो हमेशा देश की मुश्किल घड़ी में देश के साथ खड़े नज़र आते हैं और उनकी फ़िल्में भी सामाजिक संदेश देनेवाली होती हैं. देखिए खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय की ये चाइल्डहुड पिक्चर्स.

शाहरुख़ खान: रोमांस के बादशाह शाहरुख़ बचपन में थे बड़े क्यूट. उनकी बचपन की तस्वीरें अब्राम से मिलती जुलती लगती हैं.

सलमान खान: दबंग खान बचपन से ही अपनी आंखों से बोलते नज़र आते हैं. उनकी आंखें काफ़ी एक्सप्रेसिव लगती हैं. देखें उनके बचपन की प्यारी तस्वीरें.

रणबीर कपूर: रणबीर की चाइल्ड हुड पिक्चर्स अक्सर उनकी मॉम नीतू कपूर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, वो बचपन में भी बहुत क्यूट थे और आज भी इतने ही क्यूट लगते हैं. देखें उनकी रेयर और अनदेखी बचपन की तस्वीरें.

यह भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा को शाहरुख खान ने दिया शादी का ऑफर, वायरल वीडियो में देखें एक्ट्रेस ने दिया क्या जवाब? (When Shah Rukh Khan Asked Priyanka Chopra, if she would marry him, know what did the actress answer?)

Recent Posts

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli