सारा अली खान अक्सर देश का भ्रमण करती रहती हैं और न सिर्फ़ वो भ्रमण करती हैं बल्कि ज़्यादातर मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करती हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए उस प्रांत की सांस्कृतिक झलक भी दिखाती हैं. यही बात सारा को अन्य एक्ट्रेसेस से अलग करती है.
फ़ैन्स अक्सर कहते हैं कि सारा दरअसल देसी गर्ल हैं. वो अक्सर सलवार-सूट में नज़र आती हैं और उनकी सिम्लिसिटी लोगों को खूब भाती है. सारा हाल ही में भारी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा पर निकली हैं और अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर वहां की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जो फ़ैन्स को काफ़ी अच्छे लग रहे हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cu_ZhQGrhOz/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
सारा ने इंस्टा पेज पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो यात्रा करती नज़र आ रही हैं और साथ है हर हर महादेव का जयकारा भी कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें उनके हाथ में त्रिशूल, गले में लाल चुनरी और माथे कर चंदन का तिलक है. उनका ये लुक और वीडियो खून वायरल हो रहे हैं और फ़ैन्स कह रहे हैं कि काश सभी ऐसे होते. ये एकमात्र बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं. ज़्यादातर फ़ैन्स कह रहे हैं सारा के लिए रिस्पेक्ट… उनकी रूह बहुत ही पाक है.
बात सारा की करें तो वो अक्सर केदारनाथ, महाकाल, अजमेर शरीफ़, गोल्डन टेंपल जाती रहती हैं. वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और उनकी यही बात सबको पसंद है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सारा को इसके लिए ट्रोल करते हैं और कहते हैं कि वो दिखावा करती हैं, कोई उनकी कहता है कि ये सच्ची मुसलमान नहीं, पर सारा कहती हैं कि इन बातों से उनको फ़र्क़ नहीं पड़ता और वो धार्मिक स्थलों पर जाना और अपनी आस्था को नहीं छोड़ेंगी.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…