Entertainment

शिखर पहाड़िया संग डेटिंग की अफवाह को जान्हवी कपूर ने किया कंफर्म, मैदान की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस ने पहना बॉयफ्रेंड के नाम का नेकलेस (Janhvi Kapoor Confirms Dating Shikhar Pahariya, Wears Necklace with His Name At Maidaan Screening)

पिछले काफी समय से जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही थीं.

कभी एक्ट्रेस ने शिखर संग अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया था. अब फाइनली जान्हवी कपूर ने शिखर के नाम का नेकलेस पहनकर अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी है.

हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर की कपूर की फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग में शामिल हुई. बॉसी लुक में जान्हवी बेहद स्टनिंग लग रही थी.

उनकी प्रेजेंस ने लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो है एक नेकलेस ने.

जी हां. स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंची जान्हवी कपूर इस दौरान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के नाम का नेकलेस पहना था.

जान्हवी अपने बॉयफ्रेंड को प्यार से शिखु बुलाती हैं. इसलिए नेकलेस पर भी शिखू ही लिखा हुआ था.

ऐसा पहली बार हुआ है जब जान्हवी ने पब्लिकली शिखर पहाड़िया संग अपने रिश्ते को स्वीकार किया है. जान्हवी के फैंस इस कस्टमाइज नेकलेस को देखकर कॉमेंट कर रहे हैं.

पेप्राजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए जान्हवी के इस वीडियो पर एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा – उसका नेकलेस???. क्या bo शीखू है??. एक और फैन ने हैरानी जताते हुए लिखा है – उसके नाम का नेकलेस.

फिल्म मैदान देखने से पहले जान्हवी ने अपने पिता बोनी कपूर और भाई अर्जुन कपूर के साथ जमकर पोज दिए.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli