बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी हर साल अपनी दोनों बेटियों का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया करती थीं, लेकिन अचानक उनकी मौत से सिर्फ कपूर परिवार ही नहीं बल्कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है. इसी बीच आज श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी 21 साल की हो गई हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब जाह्नवी अपने 21वें जन्मदिन पर अपनी मां के बिना बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं और उन्हें बहुत मिस कर रही हैं.
श्रीदेवी ने जाह्नवी के 21वें बर्थडे को धूमधाम से मनाने के लिए एक महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. श्रीदेवी जब दुबई में थीं तब अपनी बेटी के लिए बहुत सारी शॉपिंग भी करनेवाली थीं, ताकि वो बर्थडे पर अपनी बेटी जाह्नवी को सरप्राइज़ दे सकें, लेकिन अफसोस अपनी बेटी के बर्थडे को सेलिब्रेट करने से पहले ही 24 फरवरी की रात वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं.
श्रीदेवी की इस इच्छा को पूरी करने के लिए उनके पति बोनी कपूर ने एक छोटी सी बर्थडे पार्टी रखने का फैसला किया है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे. उधर जाह्नवी ने मां के बिना अपना पहला बर्थडे अनाथालय में समय बिताकर मनाने का फैसला किया है. दरअसल अनाथायल में समय बिताकर बर्थडे सेलिब्रेट करने की इस परंपरा की शुरूआत सालों पहले श्रीदेवी ने ही की थी.
सोनम कपूर ने भी बर्थडे विश करते हुए जाह्नवी की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा है कि ‘मेरे जानने वालों में सबसे स्ट्रांग लड़की जाह्नवी, आज एक वुमन बन गई है. हैप्पी बर्थडे जानू’.
बता दें कि जाह्ववी जल्द ही अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ नज़र आएंगी, लेकिन श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म देखने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं.
यह भी पढ़ें: जाह्नवी- मां आप जैसी कोई नहीं… आई लव यू… माय एवरीथिंग…
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…