बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड्स की लिस्ट में शुमार हैं जान्हवी कपूर. जान्हवी बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं. साल 2018 में जान्हवी ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को ऑडियंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. ‘धड़क’ के बाद जान्हवी ‘गुंजन सक्सेना’, ‘रूही’ और ‘गुडलक जेरी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं और अपने शानदार काम से हर किसी के दिल को जीत लिया. अलग-अलग टॉपिक्स की फिल्मों में काम करके जान्हवी ने ये साबित कर दिया कि वो न सिर्फ एक शानदार अभिनेत्री हैं, ब्लिक उन्हें स्क्रिप्ट की भी काफी अच्छी समझ है.
फिलहाल जल्द ही जान्हवी कपूर फिल्म ‘मिली’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक बात तो है कि जब से जान्हवी ने बॉलीवुड में एंट्री की है उनके पास काम की कमी नहीं रही है. लगातार वो फिल्में कर रही हैं. हालांकि ऐसे में कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि चुकी को श्रीदेवी की बेटी हैं इसी वजह से उन्हें फिल्में मिल जाती हैं. अक्सर जान्हवी को उनकी मां श्रीदेवी के साथ कंपेयर किया जाता है, जिससे जान्हवी काफी परेशान हो जाती हैं.
हाल ही में जान्हवी ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि उनके पिता बोनी कपूर इतने अमीर नहीं हैं कि उन्हें फिल्म दिला सकें. जान्हवी ने कहा कि, “अगर अब मुझे कोई काम मिलता है तो इस बात को याद रख कर मिलना चाहिए कि मैं उन्हें क्या ऑफर कर सकती हूं. ऐसा नहीं है कि मैं लोगों को मुझे अपनी फिल्मों में लेने के लिए पे कर रही हूं. मैं उतनी अमीर नहीं हूं और ना ही मेरे पिता उतने अमीर हैं. किसी का दिल इतना बड़ा नहीं होता कि वे खुद का नुकसान कर स्टारकिड को लॉन्च करे.”
फिल्मों के अलावा कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी जान्हवी कपूर ने काम किया है. नेटफ्लिक्स के शो ‘घोस्ट स्टोरीज’ के एक एपिसोड में जान्हवी कपूर नजर आई थीं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जान्हवी किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझती हैं और अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने से घबराती भी नहीं हैं.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…