Categories: FILMTVEntertainment

10 साल की सारा अली खान का वीडियो हो रहा है वायरल, अमिताभ बच्चन हो गए थे मंत्रमुग्ध (10 Year Old Sara Ali Khan’s Video Is Going Viral, Amitabh Bachchan Was Mesmerized)

एक्ट्रेस सारा अली खान अपने शानदार एक्टिंग हुनर और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. उनके अट्रैक्टिव लुक हर किसी को अपनी ओर आकर्षिक कर लेता है. ऐसी बात नहीं है कि सारा अली खान अब जाकर अट्रैक्टिव लगने लगी हैं, ब्लिक बचपन से ही वो अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षिक कर लेती थीं. बचपन में वो दिखने में इतनी क्यूट थीं कि कोई भी उन्हें प्यार करने से खुद रोक न पाए. ये बात हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि जब सारा अली खान 10 साल की थीं, तभी का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

10 साल की छोटी सी सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंची थीं. जहां उन्हें देख कर अमिताभ बच्चन भी मंत्रमुग्ध हो गए थे.

ये भी पढ़ें: स्टार किड्स को मिलने वाली फिल्मों पर छलका जान्हवी कपूर का दर्द, बोलीं- हम इतने अमीर नहीं (Janhvi Kapoor’s Pain On Star kids Film, Said – We Are Not So Rich)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज के समय में सारा अली खान बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं . चुकी सारा की मां अमृता सिंह और उनके पापा सैफ अली खान दोनों फिल्मी बैकग्राउंड से हैं तो ऐसे में सारा अली खान का शूटिंग पर जाना लगा रहता था. साल 2005 की बात है जब सारा मात्र 10 साल की थीं. वो अपने पापा सैफ और प्रीति जिंटा के साथ उनकी फिल्म सलाम नमस्ते के प्रमोशन के लिए केबीसी में गई थीं. इसी कौन बनेगा करोड़पति सीजन 5 के एक एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सारा का क्यूट अंदाज लोगों को इम्प्रेस कर रहा है.

ये भी पढ़ें: जब एक शॉट देने के बाद फिल्म से निकाली गई थीं कटरीना कैफ, लगा था करियर खत्म हो गया (When Katrina Kaif Was Removed From The Film After Giving A Shot, It Was Thought That Her Career Was Over)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कौन बनेगा करोड़पती के सीजन 5 के एक एपिसोड में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे सवालों के जवाब दे रहे हैं और सारा अली खान ऑडियंस में अपनी एक दोस्त के साथ बैठी हैं.

ये भी पढ़ें: तो रणवीर सिंह की वजह से जान्हवी कपूर ने रिजेक्ट कर दी थी ‘सिंबा’, जानकर दंग रह जाएंगे आप (So Janhvi Kapoor Rejected ‘Simba’ Because Of Ranveer Singh, You Will Be Stunned To Know)

सारा ने अमिताभ बच्चन को किया आदाब – वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन सारा अली खान से बात कर रहे हैं. वो सारा से आदाब करने को कहते हैं तो सारा बड़े प्यारे अंदाज में बिग बी को आदाब कहती हैं. अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं कि, “मैं देख सकता हूं कि आप अपनी एक दोस्त के साथ यहां मौजूद हैं. कृपया सारा अली खान के लिए जोरदार तालियां.” वीडियो में 10 साल की सारा बड़ी प्यारी लग रही हैं.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli