Categories: TVEntertainment

जैस्मिन भसीन ने फिलहाल किया अली गोनी के संग शादी से इंकार, जानिए क्या है वजह? (Jasmin Bhasin Denies Marraige Plan With Aly Goni, Says Marriage Is Not On The Cards For Them)

बिग बॉस 14 के बाद से ही अली गोनी और जैस्मिन भसीन लोगों के फेवरेट कपल बने हुए हैं और दोनों की बॉन्डिंग उनके फैंस को खूब पसंद आती है. और जब भी सोशल मीडिया पर ये कपल साथ नज़र आता है, उनके फैन्स उन पर जमकर प्यार लुटाते हैं. ऐसे में उनके फैंस को बेसब्री से उस दिन का इंतज़ार है जब दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. लेकिन लगता है अब उनका ये इंतज़ार इतनी जल्दी नहीं खत्म होने वाला, क्योंकि जैस्मिन ने फिलहाल शादी से इनकार कर दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

ये तो सभी जानते हैं कि अली गोनी और जैस्मीन दोनों ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा रहे थे और शो में दोनों की क्यूट कैमिस्ट्री काफी ज्यादा चर्चा में रही. इस शो के दौरान ही दोनों का इश्क लोगों के सामने आया. यहां तक कि जब जैस्मिन भसीन शो से बाहर हो गईं तब अली गोनी ने ऐलान किया कि वो केवल अपनी इस खास फ्रेंड के लिए शो खेलेंगे और जीतने की कोशिश करेंगे.

शो के बाद भी दोनों अक्सर साथ ही नज़र आते हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस 14 खत्म होते ही जैस्मिन और अली गोनी साथ कश्मीर गए और वहां दोनों ने क्वालिटी टाइम बिताया. होली की दिन भी दोनों एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह रंगे नज़र आए.

अली गोनी के परिवार के साथ भी जैस्मिन भसीन की बहुत शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं. ये सब देखकर उनके फैंस को लग रहा था कि दोनों जल्द ही शादी करने का फैसला ले सकते हैं. लेकिन अब जैस्मीन ने शादी की बात से इनकार करके अपने फैन्स का दिल तोड़ दिया है.

दरअसल बीते दिन जैस्मीन को कुछ पैपराजी ने उनके और अली गोनी के रिश्ते को लेकर कुछ सवाल किए और ये भी पूछा कि दोनों कब शादी कर रहे हैं, जिसके जवाब में जैस्मिन ने कहा, ‘ये नामुमकिन है. हमारी कोई बात ही नहीं चल रही है. अभी तो नया-नया प्यार हुआ है हमारा.’ जैस्मीन ने कहा कि फिलहाल दोनों बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों में बेहद खूबसूरत रिश्ता है और वे इसी में खुश हैं.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ये खबरें उड़ रही थीं कि अली गोनी और जैस्मिन जल्दी ही शादी कर सकते हैं और दोनों की फैमिली ऑफिशियल सेरेमनी करने को तैयार हो गई है. लेकिन जैस्मीन ने अब ऐसी किसी भी पॉसिबिलिटी से साफ इंकार कर दिया है और कहा है कि अली गोनी और उनके बीच अभी तक शादी को लेकर कोई बातचीत भी नहीं हुई है और फिलहाल दोनों रोमांटिक फेज़ को एन्जॉय कर रहे हैं.

खैर जैस्मीन ने फिलहाल शादी की खबरों से भले ही इंकार किया हो, पर दोनों जिस तरह साथ टाइम स्पेंड करते हैं और जिस तरह की रोमांटिक केमिस्ट्री दोनों के बीच नज़र आती है, उसे देखते हुए इतना तो कहा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे को लेके काफी सीरियस हैं और हो सकता है कि अली-जैस्मिन अगले साल तक शादी करने का फैसला लें.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

महेश मांजरेकर यांच्या आगामी चित्रपटात भूषण प्रधान आणि अनुषा दांडेकर ही नवी कोरी जोडी… (Mahesh Manjrekar New Movie With Bhushan Pradhan)

मराठी मनोरंजन विश्वातील आघाडीचा अभिनेता भूषण प्रधान आणि बॉलिवूड अभिनेता फरहान अख्तर याची मेहुणी अभिनेत्री…

September 14, 2023

वृद्ध महिला साक्षात महादेव समजून झालेली नतमस्तक, मोहित रैनाने सांगितला मालिकेदरम्यानचा किस्सा (When an Elderly Woman Touched Feet of ‘Devon Ke Dev Mahadev’ Fame Mohit Raina)

छोट्या पडद्यावर भगवान शंकराची भूमिका साकारून अभिनेता मोहित रैना घराघरात इतका लोकप्रिय झाला. पण त्याला…

September 14, 2023

शाहरुखमुळे ऐश्वर्या आणि सलमानमध्ये आलेला दुरावा, वाचा रंजक किस्सा (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story)

बॉलिवूड इंडस्ट्रीमध्ये अशी अनेक जोडपी झाली आहेत, जे एकेकाळी एकमेकांवर मनापासून प्रेम करत होते, परंतु…

September 14, 2023

रोहित शेट्टीच्या आकंठ प्रेमात बुडालेली प्राची देसाई, पण झाले असे काही मोडता मोडता वाचला दिग्दर्शकाचा संसार (Prachi Desai in love with Rohit Shetty but after some time they separate)

छोट्या पडद्यापासून मोठ्या पडद्यापर्यंत खळबळ माजवणारी सुंदर अभिनेत्री प्राची देसाईला ओळखीची गरज नाही. जेव्हा तिने…

September 14, 2023

अगदी कमी वयात मिळवली प्रसिद्धी, मोठ्या पडद्यावर झाला सलमान खानचा भाऊ, जाणून घ्या सिद्धार्थ निगमबद्दल खास गोष्टी (Came into the world of acting at young age, became famous as Salman Khan’s brother, know about Siddharth Nigam)

सिद्धार्थ निगम हा एक असा स्टार आहे ज्याने लहान वयातच छोट्या पडद्यापासून मोठ्या पडद्यापर्यंत फार…

September 14, 2023

कैसे जानें कि लड़की आपको प्यार करती है या नहीं? (How to know whether girl loves you or not?)

एक ख़ूबसूरत मीठा एहसास है प्यार. किसी नज़र की चाहत भर ही दिल को गुदगुदा…

September 13, 2023
© Merisaheli